Haryana Encounter: हरियाणा में पुलिस मुठभेड़; फरीदाबाद में 2 जगहों पर बदमाशों के साथ क्रॉस फायरिंग, 2 बदमाशों को गोली लगी

हरियाणा में पुलिस मुठभेड़; फरीदाबाद में 2 जगहों पर बदमाशों के साथ क्रॉस फायरिंग, 2 बदमाशों को गोली लगी, 1 सब-इंस्पेक्टर की जान बची

Haryana Faridabad Police Criminals Encounter Breaking News

Haryana Faridabad Police Criminals Encounter Breaking News

Haryana Encounter: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। बदमाश गोलीबारी कर भागने की कोशिश कर रहे थे। जहां पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद 2 बदमाशों को गोली लगने के साथ 4 बदमाशों को काबू कर लिया गया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

एक सब-इंस्पेक्टर की जान बाल-बाल बची  

वहीं यह जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ के दौरान बादमाशों की गोलीबारी में क्राइम ब्रांच के एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लगी। लेकिन बचाव तब हो गया क्योंकि यह गोली सब-इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जिससे सब-इंस्पेक्टर की जान बाल-बाल बच गई। इधर चारों बदमाशों की पहचान कमल भड़ाना, शशिकांत, छिद्दा और गोली के रूप में हुई है। वहीं गोली लगने से कमल भड़ाना और शशिकांत घायल हैं। दोनों घायल बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा मारपीट, हत्या के प्रयास और रंगदारी के मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।