रेप केस में फंसे हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को भेजा गया जेल, नाराज समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Uttar Kumar Arrested In Rape Case

Uttar Kumar Arrested In Rape Case

Uttar Kumar Arrested In Rape Case: गाजियाबाद पुलिस ने आखिरकार 2 दिन की आंख मिचौली के बाद हरियाणा फिल्म के धाकड़ छोरे फिल्म निर्माता और एक्टर को गिरफ्तार कर लिया. एक दलित एक्ट्रेस ने इस एक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था. शुरुआत में पुलिस ने एक्टर को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन जब एक्ट्रेस ने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया तो दोबारा से जांच खोलकर दूसरे पुलिस अधिकारी से जांच करवाई गई.

हिरासत में लेने के बाद एक्टर ने पुलिस को यह कहकर डराया कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है. एक्टर को 24 घंटे से ज्यादा बड़े अस्पताल में निगरानी में रखा गया. इस दौरान उत्तर कुमार की पत्नी परिजनों और जानकारों ने पुलिस कमिश्नरेट पर प्रदर्शन भी किया.

पुलिस के सामने रचाया था जहर खाने का ढोंग

हरियाणवी फिल्म के एक्टर और निर्माता उत्तर कुमार को आखिरकार गाजियाबाद की थाना शालीमार गार्डन पुलिस में गिरफ्तार कर लिया. उत्तर कुमार के अमरोहा से हिरासत में लिए जाने के बाद गिरफ्तारी तक खूब ड्रामा चला. उत्तर कुमार को 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से अल सुबह हिरासत में लिया गया था. पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस दौरान उत्तर कुमार ने पुलिस को यह कह कर डरा दिया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. पुलिस उत्तर कुमार को आनन फानन में बड़े अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 16 तारीख की दोपहर को तक सारे टेस्ट होने के बाद उत्तर कुमार को थाना शालीमार गार्डन ले जाया गया जहां उसकी गिरफ्तारी की गई. 

पीड़िता ने की थी आत्मदाह की कोशिश

हालांकि इस दौरान उत्तर कुमार की पत्नी और उनके करीबियों ने पुलिस कमिश्नरेट पर प्रदर्शन भी किया. उनका आरोप था की लड़की के आत्मदाह की धमकी से पुलिस डर गई है. पुलिस ने जब भी उत्तर कुमार को बुलाया वो तभी पुलिस के सामने पेश हुए. पुलिस ने उनके मामले में क्लीन चिट देते हुए मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी. लेकिन आत्मदाह की धमकी के बाद दूसरा अधिकारी बदल गया और फिर उनको अमरोहा से उठाया गया.

14 दिन की हिरासत में भेजे गए एक्टर

उत्तर कुमार के पक्ष में प्रदर्शन करने आए लोगों ने आरोप लगाया की शिकायत करने वाली लड़की उनसे 3 करोड़ रुपए मांग रही है. पैसे ना देने पर यह सब किया गया है. वोी पुलिस ने उत्तर कुमार को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.