हरियाणा में स्नातक प्रथम वर्ष दाखिला पोर्टल खुला: सरकारी कॉलेजों में प्रवेश का अंतिम अवसर, 19 सितंबर तक आवेदन

Haryana opens undergraduate first-year admission portal:
Haryana opens undergraduate first-year admission portal: हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने पंचकूला जिले सहित प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रवेश पोर्टल को फिर से खोल दिया है। यह उन विद्यार्थियों के लिए एक और मौका है जो किसी कारणवश अब तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। विभाग के निर्देशानुसार, यह पोर्टल 19 सितंबर की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा, जिसके दौरान विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकेंगे।
पहले निर्धारित तिथि तक कई विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए थे। ऐसे में कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों की ओर से विभाग से पोर्टल को पुनः खोलने की लगातार मांग की जा रही थी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
दाखिले की पूरी प्रक्रिया www.admissions.highereduhry.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरी की जाएगी। सीटों का विवरण भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी/एआईसीटीई के निर्देशों के अनुसार, सभी छात्रों को एंटी-रैगिंग शपथ पत्र देना अनिवार्य है। इसके लिए छात्रों को www.antiragging.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, उसकी कॉपी डाउनलोड करनी होगी और फिर उसे अपने लॉगिन के माध्यम से दाखिला पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
दाखिले से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र टोल फ्री नंबर 1800-180-2133 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकते हैं।