पीएम मोदी ने लोकहित योजनाओं से सुनिश्चित किया वंचित समुदाय व गरीब उत्थान : डॉ अरविंद शर्मा

PM Modi has ensured the upliftment of deprived communities
: कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने गोहाना में रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
: रक्तदाताओं को बैज लगाकर व जलेबी खिलाकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
: भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
गोहाना, 17 सितंबर। PM Modi has ensured the upliftment of deprived communities: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसेवा के दौरान न केवल भारत को दुनिया के मंच पर सशक्त बनाया है, अपितु देश में अपनी लोकहित योजनाओं के माध्यम से वंचित समुदाय व गरीब उत्थान को सुनिश्चित किया है। आज हमें मिलकर उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को सशक्त बनाया जा सके।
बुधवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाडा अभियान के तहत भगवान परशुराम चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहानावासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। रक्तदाताओं को बैज लगाकर व गोहाना की मशहूर जलेबी खिलाकर प्रोत्साहित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनसेवा को समर्पित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। 18-20 घण्टे तक प्रतिदिन काम करना, छुट्टी न लेना उनकी देशवासियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक अच्छे जनसेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाया है। देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर लाना और शीघ्र लोकल फार वोकल अभियान के तहत इसे 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाना उनका संकल्प है। हमें मिलकर उनके संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए हर भारतीय, हर गोहानावासी को काम करना है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सालों में देश मे लोकहित योजनाओं के माध्यम से किसान, महिला, श्रमिक, गरीब, छोटे उद्यमी, युवाओं को सशक्त बनाने व आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है। हम सब इस बदलाव को महसूस कर रहे हैं, जिसकी बदौलत आज देश और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सेवा पखवाडा के आगाज के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मना रहा है। हर वर्ग, हर तबके में उनके प्रति जोश, उत्साह है। आज आमजन रक्तदान शिविर, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, हवन, स्वास्थ्य जांच शिविर की तरह बड़े-बड़े आयोजनों के माध्यम से कृतज्ञता का भाव प्रकट कर रहा है। बरोदा से भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने 100वीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल व प्रवीण खुराना, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीना शर्मा, नरेन्द्र गहलावत, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, डॉ रमेश कश्यप, श्यामलाल वशिष्ठ, महाबीर गुप्ता, कुलदीप कौशिक, सुमित कक्कड़, अरुण बड़ौक, सुभाष सैनी, परमवीर सैनी, डॉ राममेहर राठी, कृष्ण सैनी, सूरत सिंह आदि उपस्थित रहे।