मान ही नहीं रही थी…, खुद ही पंडित को बुलाकर पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी
The relationship with the wife's lover continued even after marriage
मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम के कांड सुनने के बाद इन दिनों हर पति अपनी पत्नी के अवैध रिश्तों की बात सामने आने के बाद फूंक-फूंककर कदम रख रहा है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी में सामने आया है जहां पर शादी होने के बावजूद पत्नी अपने पुराने आशिक से लगातार बात करती रही और उनके बीच मुलाकातें भी जारी रहीं. जब पति को पत्नी के पुराने आशिक के बारे में पता चला तो उसने पत्नी के आशिक को बुलाया और दोनों को मंदिर ले जाकर शादी करवा दी. पति के इस फैसले से पत्नी भी खुश हो गई. वहीं पति अपनी जान की खैर मना रहा है.
जी हां, ये मामला अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा सिदुरवा गांव का है. जहां रहने वाले शंकर प्रजापति की शादी इसी साल 2 मार्च को दूसरे गांव की रहने वाली उमा नाम की महिला से हुई थी. शादी के बाद जब उमा प्रजापति अपने ससुराल पहुंची तो बस वहीं से विवाद शुरू हो गया. महिला के ऊपर आशिकी का भूत कुछ ऐसा सवार हुआ कि वह सबकुछ भुला बैठी और सही-गलत भी भूल गई.
सात जन्मों का साथ छूटा
सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी भूल गई. इस दौरान उसने अपने पुराने आशिक से बातचीत और मिलना-जुलना जारी रखा. पूरे मामले में पति ने शंकर को जब पत्नी की सारी करतूतों के बारे में पता चला तो उसने पत्नी से बात की और उसके प्रेमी का नंबर लेकर उसे मिलने के लिए बुला लिया. जब महिला का प्रेमी शंकर से मिलने पहुंचा तो उस दौराान शंकर ने पत्नी के साथ शादी कराने का प्रस्ताव रख दिया.
शंकर प्रजापति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को लेकर एक स्थानीय मंदिर में पहुंचा और दोनों की शादी करवा दी. पति के फैसले से पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पति ने खुद पत्नी का हाथ प्रेमी के हाथ में सौंप दिया.
पति बोला- जान बच गई मेरी
पति शिव शंकर ने कहा है कि आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पत्नी के अवैध संबंधों की वजह से परिवार उजड़ जा रहे हैं, कई मामलों में तो पतियों की जान ही चली जा रही है. ऐसे में उसने यह निर्णय लिया और पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी. उसने कहा कि इस फैसले से कम से उसकी जान तो बच गई. वहीं पत्नी ने कहा कि उसे उसका प्रेमी मिल गया है जिससे उसे सारी खुशियां मिल गईं हैं.