पीएनबी चौक व पीएनबी गली का नाम बदला,अब कहलाएगी श्री राम मार्केट

PNB Chowk and PNB Street Renamed

PNB Chowk and PNB Street Renamed

रतिया/सुरेश मंगला: PNB Chowk and PNB Street Renamed: आज पीएनबी चौक व पीएनबी गली दुकानदार भाइयों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय के तहत पीएनबी चौक व पीएनबी गली का नाम बदलकर श्री राम मार्केट रखा गया। इस बैठक में सभी दुकानदार भाइयों ने अपनी सहमति प्रदान की और मार्केट के लिए एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सुमित गुप्ता को प्रधान,गोल्डी सैतिया को उपप्रधान और राज कुमार को सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह कार्यकारिणी दुकानदार भाइयों की समस्याओं का समाधान करने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए काम करेगी। नवनियुक्त प्रधान,उपप्रधान और सचिव ने सभी दुकानदार भाइयों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सभी के सहयोग से मार्केट के विकास और समृद्धि के लिए काम करेंगे।
श्री राम मार्केट के रूप में यह नई शुरुआत दुकानदार भाइयों के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि यह मार्केट आने वाले समय में और भी विकसित और समृद्ध होगी।