भारतीय नागरिक की हत्या पर ट्रंप का आया बड़ा बयान, बोले- अवैध प्रवासी पर होगी सख्त कार्रवाई
- By Bharat --
- Monday, 15 Sep, 2025

Trump Statement on Indian Man Murdered
Trump Statement on Indian Man Murdered : अमेरिका के टेक्सस में कुछ दिन पहले भारतीय मूल के व्यक्ति बॉब' नागमल्लैया की सिर काटकर निर्मम हत्य कर दी गई थी। इस घटना पर अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है। उन्होंने होटल प्रबंधक चंद्र मौली ‘बॉब' नागमल्लैया को सम्मानित व्यक्ति' बताया है और कहा कि उनही हत्य के आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर' का केस चलाया जाएगा।
बता दें कि टेक्सास प्रांत में 10 सितंबर को ‘डाउनटाउन सुइट्स' होटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब' नागमल्लैया की उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने उनकी पत्नी और बेटे के सामने सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी थी।
हमलावर को अवैध अप्रवासी बताया (Trump Statement on Indian Man Murdered)
इस घटना पर अब डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन नीत पूर्ववर्ती सरकार की आव्रजन नीतियों की कड़ी आलोचना की और हमलावर को अवैध अप्रवासी बताया, जिसे उनके अनुसार देश से पहले ही निकाल देना चाहिए था। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर रविवार को पोस्ट कर कहा, ‘‘टेक्सास के डलास में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की दुखद खबर मिली। वह सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने गला रेतकर हत्या की गई। हत्या का आरोपी क्यूबा से आय एक अवैध प्रवासी है, जिसे कभी हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए था।” ट्रंप ने कहा कि पुलिस हिरासत में मौजूद इस अपराधी पर “कानून के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस पर ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर' का मुकदमा चलेगा।”
बताया गया है कि उक्त हत्या का आरोपी पहले भी बच्चों के यौन शोषण, कार चोरी और जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। उन्होंने कहा कि क्यूबा ने इस ‘‘खतरनाक अपराधी'' को अपने देश में वापस लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क विभाग (आईसीई) की हिरासत से रिहा कर दिया गया। ट्रंप ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया और कहा, “निश्चित रहें, मेरे कार्यकाल में इन अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी।
वहीं गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी, बॉर्डर प्रमुख टॉम होमन और मेरी सरकार के कई अन्य लोग अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं।” सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने नागमल्लैया की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है।
बता दें कि बीती 10 सितंबर को अमेरिका के टेक्सास में खराब वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल करने से रोकने पर मामूली विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक विवाद चंद्रमौली नागमल्लैया ने अपने एक सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को टूटी हुई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से रोका था। इसी को लेकर बहस हो गई। इसके बाद मार्टिनेज ने चंद्रमौली पर कई बार चाकू से वार कर घायल कर दिया और फिर उसकी पत्नी व बच्चों के सामने ही सिर भी धड़ से अलग कर दिया था।