जमीन में दफना दी गई 15 दिन की बच्ची, रोने की आई आवाज तो बाहर निकाला गया

Newborn was Buried Alive

Newborn was Buried Alive

Newborn was Buried Alive: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 15 दिन की एक नवजात बच्ची को उसके ही माता-पिता ने मिट्टी में दफना दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्ची का एक हाथ जख्मी दिखाई दे रहा है. घटना स्थल पर बच्ची की हल्की सी रोने की आवाज सुनकर तत्काल लोगों ने पुलिस को बुलाया और मिट्टी हटवाकर बच्ची को बचा लिया गया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बच्ची को दफनाने वाले माता-पिता की तलाश कर रही है. क्षेत्र में घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने आरोपी माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बच्ची का हिल रहा था हाथ

वहीं इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिट्टी में दबी बच्ची का हाथ हिल रहा है. वहीं जब बच्ची रोने की आवाज लोगों ने सुनी तो मिट्टी में दबी बच्ची के पास पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची की हालत स्थिर है.

पुलिस ने मासूम को पहुंचाया अस्पताल

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक नवजात बच्ची को मिट्टी के नीचे दबाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बच्ची को दफनाने के बाद से माता-पिता दोनों फरार हैं.