स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

13th Triennial General Conference of State Bank of India Officers Association

13th Triennial General Conference of State Bank of India Officers Association

पंचकुला, 14 सितम्बर 2025: 13th Triennial General Conference of State Bank of India Officers Association: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन रविवार, 14 सितम्बर 2025 को पंचकुला के इंदरधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर 5 में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से आए 2000 से अधिक एसबीआई अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उद्घाटन संबोधन दिया। उन्होंने संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने में अधिकारियों की भूमिका पर बल दिया।
कॉम. रुपम राय, महासचिव, एआईएसबीओएफ एवं एआईबीओसी ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला और उपस्थित प्रतिनिधियों को नवीनतम प्रगति से अवगत कराया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में कॉम. अरुण कृष्ण बिशोई, अध्यक्ष एआईएसबीओएफ सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल रहे। इस अवसर पर एसबीआई के महाप्रबंधक श्री मनमीत एस. छाबड़ा (उत्तर-पश्चिम-1) तथा श्री नीरज भारती (उत्तर-पश्चिम-2) ने भी सभा को संबोधित किया।
इस महासम्मेलन में अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, बंगाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, केरल, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर-पूर्व, पटना समेत देशभर के सर्कलों से आए वरिष्ठ नेतृत्व एवं प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर इसे एक जीवंत और ऐतिहासिक संगोष्ठी बना दिया।
कॉम. प्रियव्रत, महासचिव, एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल ने साझा किया कि यह महासम्मेलन बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों, अधिकारियों के कल्याण और संगठनात्मक उद्देश्यों पर सामूहिक विमर्श का सशक्त मंच साबित हुआ।