तंत्र-मंत्र के नाम पर युवती से रेप: देवबंद में तांत्रिक ने इलाज के बहाने मां को दूसरे कमरे में भेजा, शिकायत दर्ज
Rape of a girl in the name of Tantra-Mantra
Rape of a girl in the name of Tantra-Mantra: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलित युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक दूसरे समुदाय के युवक ने झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि झाड़ फूंक के दौरान आरोपी ने पूरे परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया और फिर उसके 20 साल की बेटी से रेप की वारदात को अंजाम दिया. मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले के जांच में जुट गई है. इसके अलावा युवती का मेडिकल परिक्षण भी करवाया जा रहा है.
घटना सहारनपुर के देवबंद थाना इलाके के एक गांव की है. यहां एक दलित ग्रामीण ने एक दूसरे समुदाय के अल्फ़ाज़ नाम युवक पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. दलित ग्रामीण के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी पत्नी की काफी दिनों से बीमार चल रही थी. इसको लेकर उसे लग रहा था कि उसके ऊपर भूत प्रेत का साया है.
झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने किया रेप
पीड़िता के पिता ने बताया कि देवबंद के ही रहने वाले अल्फ़ाज़ नाम के शख्स से उसकी पत्नी का कई महीनों से इलाज चल रहा था. अल्फ़ाज़ एक तांत्रिक था उसने परिवार के लोगों को भरोसा दिया की वो उसकी पत्नी को पूरी तरह से ठीक कर देगा. इसके साथ ही अल्फ़ाज़ अक्सर उनके घर आया जाया करता था.
रविवार को अल्फ़ाज़ पीड़िता उसके घर इलाज करने के लिए पहुंचा था. अल्फ़ाज़ ने उसकी पत्नी का इलाज करने के लिए घर के सभी लोगों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और उसने उसकी बीस साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि अल्फ़ाज़ ने परिवार के लोगों को बेहोश करके युवती के साथ दुष्कर्म किया.
जांच में जुटी पुलिस
युवती के परिजनों ने पहले जो तहरीर दी थी उसमें लिखा गया था कि अल्फ़ाज़ ने तांत्रिक क्रिया के चलते पहले सभी को बेहोश किया. इसके बाद युवती के साथ रेप किया. पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के बाद आरोपी अल्फ़ाज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती का मेडिकल परिक्षण भी पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है की मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में आवश्यक करवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है.