'पापा ने मम्मी को डंडे से मारा, फिर पंखे से लटका दिया...', 3 साल की मासूम ने बताई आंखों देखी कहानी

Husband Killed his Wife
Husband Killed his Wife: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक महिला की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मृतका की तीन साल की बच्ची ने अपनी मां की मौत की कहानी बयां करते हुए बताया कि मां को पापा ने ही मार कर पंखे से लटका दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के आरी खेड़ा गांव में रविवार को उस समय हडकंप मच गया, जब एक साढ़े तीन साल की बच्ची ने तोतली जुबान में बताया कि उसकी मम्मी को उसके पापा ने ही डंडे से पीटते हुए जान से मार दिया और फिर पंखे से लटका दिया. छोटी सी बच्ची के मुंह से मां की मौत की कहानी जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को फंदे से उतारकर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फंदे पर लटका मिला महिला का शव
मृतका की पहचान निशा के तौर पर हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति अरविंद ने निशा के मारकर पंखे से लटका दिया. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी आरी खेड़ा पहुंच गए थे. इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि बिलारी पुलिस को आरी खेड़ा गांव में महिला की मौत की सूचना मिली थी, जिसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला.
5 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की शादी 5 साल पहले अरविंद नाम के व्यक्ति से हुई थी, जो कि शराब पीने का आदी है. पति-पत्नी के बीच घटना से पहले रात में विवाद हुआ था. इसके बाद कथित तौर पर महिला ने फांसी लगा ली. पति का कहना है कि पत्नी कमरे में सो रही थी. इस बीच उसने जब 3:00 बजे देखा तो महिला पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस को अभी तक घटना में कोई भी शिकायत नहीं मिली है.
बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के परिवार से तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच बच्ची ने अपनी पिता पर गंभीर आरोप लगाएं हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने ही मां की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया.