अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य और प्रबंधक गिरफ्तार, 81 लोगों की संलिप्तता… कॉलेज संचालकों में मची खलबली

Former Principal and Manager Arrested
Former Principal and Manager Arrested: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा करते हुए आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शुक्रवार को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से स्व. लालाराम इंटर कॉलेज, माधुरी अगसौली, सिकन्दराराऊ के तत्कालीन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चंद्र को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस महानिदेशक, ईओडब्ल्यू की निगरानी में चल रहे विशेष अभियान ‘शिकंजा’ के तहत हुई.
यह मामला शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 का है, जब प्रदेश में कक्षा 8 तक के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए शासन से करोड़ों रुपए की धनराशि जारी की गई थी.
24.92 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई
इस मामले की जांच करने पर सामने आया कि 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों ने तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हाथरस और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी नामों और मांगपत्रों के आधार पर यह राशि निकाल ली. इस तरह कुल 24,92,76,312 रुपए का गबन किया गया.
हाथरस में साल 2014 में मुकदमा दर्ज
इस घोटाले में थाना मुरसान, हाथरस में साल 2014 में मुकदमा दर्ज हुआ था. थाना स्तर पर हुई प्रारंभिक जांच में मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को स्थानांतरित कर दी गई. ईओडब्ल्यू की विस्तृत विवेचना में 81 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई, जिनमें 3 सरकारी कर्मचारी और 78 निजी संस्थानों से जुड़े लोग शामिल हैं.
46 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
अब तक 46 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय भेजा जा चुका है, जबकि शेष 34 की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चंद्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉलेज के लिए फर्जी अल्पसंख्यक छात्रों की सूची तैयार कर छात्रवृत्ति की 10 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त की और गबन कर ली. आरोपी को ईओडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार को सिकन्दराराऊ से दबोच लिया.