पति का मर्डर कर गई जेल, बाहर आई तो प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या, जेल में ही हुआ था प्यार

Killed her Father in Law

Killed her Father in Law

फतेहाबाद। Killed her Father in Law: बमरौली कटारा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पति की हत्यारोपित पत्नी ने फोन कर ससुर को बुलाया और बाजरे के खेत में प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से गुरुवार सुबह आरोपित प्रेमी ने ही बमरौली कटारा थाने पहुंचकर खेत में वृद्ध का शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद दोनों आरोपित फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

थाना एत्मादपुर के गांव अगवार में रहने वाले 75 वर्षीय राजवीर सिंह की हत्या उनकी ही पुत्रवधू बबली ने अपने प्रेमी बमरौली कटारा के गांव महल बादशाही में रहने वाले प्रेमी प्रेम सिंह के साथ मिलकर कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित पुत्रवधू बबली ने ससुर राजवीर को बुधवार शाम को फोन करके गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर महल बादशाही के पास बुलाया।

यहां पहले से मौजूद प्रेम सिंह व बबली ने बाजरे के खेत में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे वृद्ध की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सिर पर भी किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया। वृद्ध की हत्या प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर की गई। पुलिस को संदेश न हो इसलिए आरोपित प्रेम सिंह ने ही गुरुवार सुबह बमरौली कटारा थाने पहुंचकर बाजरा के खेत में शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास, एसीपी अमरदीप और थानाध्यक्ष हरीश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने पुत्रवधू व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा बमरौली कटारा थाने में दर्ज कराया। डीसीपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

जेल में प्यार चढ़ा परवान, बाहर आकर की वारदात

वृद्ध की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस के सामने चौंकाने वाले सच सामने आया है। पति की हत्या के मामले में जेल गई बबली के प्रेम संबंध प्रेम सिंह से सलाखों के पीछे परवान चढ़े। मृतक राजवीर सिंह के दो पुत्र थे। बड़ा बेटा राजू की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। छोटा बेटा हरिओम उर्फ करुआ की वर्ष 2019 में हत्या कर शव टेढ़ी बगिया आगरा के पास यमुना में फेंक दिया गया था।

हरिओम की हत्या में शामिल पत्नी बबली को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जेल में बबली के साथ सुखदेवी नाम की महिला भी निरुद्ध थी। सुखदेवी प्रेम सिंह को जानती थी। सुखदेवी और प्रेम सिंह की जमानत पहले हो चुकी थी। सुखदेवी ने जेल में ले जाकर प्रेम सिंह की मुलाकात बबली से कराई थी। प्रेमसिंह ने बबली के सामने शर्त रखी कि अगर वह उसकी पत्नी बनकर उसके साथ रहे तो वह उसकी जमानत करवा देगा। बबली ने यह शर्त मान ली और प्रेमसिंह ने ही उसकी जमानत कराई थी। प्रेम सिंह फिरोजाबाद के सौफीपुर में हुई हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

पहले दूसरे युवक से थे प्रेम संबंध

पुलिस जांच में सामने आया है कि ससुर राजवीर सिंह की हत्या पुत्रवधू बबली ने अपने दूसरे प्रेमी प्रेम सिंह के साथ मिलकर की है। इससे पहले तीन नवंबर 2019 को बबली ने अपने पहले प्रेमी दहतोरा में रहने वाले कमल उर्फ करन के साथ मिलकर प्रेम संबंध का विरोध करने पर पति हरिओम की हत्या की थी। दोनों ने शव को संदूक में बंद करके जवाहर पुल से यमुना फेंक दिया था। हरिओम चेन फैक्टरी में आपरेटर था। हरिओम हत्या से बीस दिन पहले ही सिकंदरा के राधा नगर में परिवार के साथ रहने के लिए आया था।