गर्भवती पत्नी जान की भीख मांगती रही, 'दरिंदा' पति चाकू से गोदता रहा... हत्या के बाद खुद बुलाई पुलिस

Husband Cut the Neck of his Pregnant Wife

Husband Cut the Neck of his Pregnant Wife

मेरठ। Husband Cut the Neck of his Pregnant Wife: अवैध संबंध के शक में युवक ने पांच माह की गर्भवती पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपित पत्नी के कमरे में पहुंचा और कहा- सोने का हार लाया हूं, आखें बंद कर लो। जैसे ही पत्नी ने आंखें बंद की आरोपित ने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।

इसके बाद तब तक चाकू से वार करता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। खुद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। पुलिस के आने तक आरोपित शव के पास बैठा रहा। युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया।23 जनवरी को रविशंकर की शादी सपना से हुई थी।

सपना का जीजा मुन्ना ने बताया कि शनिवार सुबह रवि ने फोन कर कहा कि वह घर आ रहा है। उसने काम पर जाने की बात कही। फिर रवि की सपना से बात हुई। रवि नौ बजे बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। घर पर सपना अकेली थी। रवि ऊपरी मंजिल पर सपना के कमरे में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया।

इसके बाद रवि ने हार पहनाने के बहाने चाकू से उसकी गर्दन, चेहरे व पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चीखें सुनकर बहन सरिता ऊपर पहुंची। खिड़की से लहूलुहान सपना व पास बैठे रवि को देख उसने शोर मचा दिया।

काफी प्रयास के बाद भी आरोपित ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद रवि ने पुलिस कंट्रोल रूम को काल कर पत्नी की हत्या की सूचना दी। गंगानगर थाना पुलिस के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला।

अवैध संबंध को लेकर करता था शक

पूछताछ में आरोपित रविशंकर ने बताया कि सपना के अपने जीजा मुन्ना से अवैध संबंध थे। शादी के बाद वह उसके पास कम, बहन के घर ज्यादा रहती थी। तीज पर भी वह उसके मना करने के बावजूद जीजा के पास आ गई थी। इसी गुस्से में वह घर से चाकू लेकर आया और पत्नी की हत्या कर दी। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।