ब्रेक पैडल के नीचे फंसी बोतल तो ट्राला में जा घुसी कार, गाजियाबाद में दो व्यापारियों की मौत
Water bottle took lives
Water bottle took lives: क्या आपने कभी सुना है कि पानी की बोतल के कारण किसी की जान चली गई हो. ये बात सुनने में आपको बहुत अटपटी लग सकती है, लेकिन गाजियाबाद में ऐसा सचमुच हुआ है. कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुए एक हादसे में दो व्यापारी दोस्तों की मौत हो गई. दोनों व्यापारी दोस्त मेरठ के रहने वाले थे. ये हादसा पानी की बोतल की वजह से हुआ.
दोनों दोस्त कार से जा रहे थे. इसी दौरान कार में पड़ी पानी की बोतल ब्रेक पैडल के नीचे चली गई. ऐसे में कार की ब्रेक नहीं लग पाई. इस वजह से कार एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े ट्राला से पीछे से जाकर टकरा गई. हादसे में मरने वाले दोस्तों की पहचान अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल के रूप में हुई. अभिनव का मेरठ में बुक स्टोर है. वहीं अमित की पूजा पाठ की सामग्री की दुकान है.
दुकान के लिए कुछ सामान लेना था
आने वाले जन्माष्टमी त्योहार के चलते अमित को अपनी दुकान के लिए कुछ सामान लेना था, इसलिए दोनों दोस्तों ने वृंदावन जाने की योजना बनाई और कार में बैठकर चल दिए. इसके बाद ये हादसा हो गया. हादसे को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि सोमावार शाम को पलवल के चंदहट थाने से केजीपी पर एक वैगनआर कार के द्वारा ट्राला को पीछे से टक्कर मारने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें दो लोगों की मौत की बात बताई गई.
लगाया जा रहा ये अनुमान
पुलिस के मुताबिक, कार की रफ्तार ज्यादा रही होगी, क्योंकि आधे से अधिक कार ट्राला में घुस गई थी. पुलिस को दोनों दोस्तों की बॉडी निकालने में भी बहुत मशक्कत करनी पड़ी. कार की जांच के दौरन पुलिस ने ड्राइवर के पैर के पास एक पानी की बोतल देखी. इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि पानी की बोतल के ब्रेक पैडल के नीचे आ जाने से कार की ब्रेक नहीं लग पाई और ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.