लोकसभा में पीएम मोदी का बयान; भारत की सेना ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं किया, कई पाक एयरबेस आज आईसीयू में पड़े

PM Modi Speech in Lok Sabha Operation Sindoor and Pahalgam Attack

PM Modi Speech in Lok Sabha Operation Sindoor and Pahalgam Attack

PM Modi in Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र, भारत के गौरव गान का सत्र है। जब मैं विजय उत्सव की बात कर रहा हूं तो मैं कहना चाहता हूं कि आतंकी हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाने का, भारतीय सेना की शौर्य और विजय का, भारत के 140 करोड़ लोगों की जीत का विजय उत्सव है। मैं इसी विजय उत्सव भाव से भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं। जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जिस तरह से लोगों ने मेरा साथ दिया, आशीर्वाद दिया, मुझ पर देशवासियों का कर्ज है। मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार से आतंकियों ने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछ-पूछकर गोलियां मारी, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी। भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि हमारा संकल्प है कि हम आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे। मैंने कहा था कि सजा उनके आकाओं को भी मिलेगी और कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। 22 अप्रैल को मैं विदेश दौरे पर था और मैं तुरंत लौट कर आया। आने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई, जिसमें निर्देश दिया गया कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा, यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें अपने सैन्य बलों की क्षमता और साहस पर पूरा भरोसा है।

पीएम मोदी ने कहा कि सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई। यह भी कहा गया कि सेना तय करे कि कब, कहां, किस प्रकार से जवाब देना है। हमें गर्व है कि आतंकवादियों को वह सजा मिली, सजा ऐसी है कि आतंकी के आकाओं की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत कोई कार्रवाई करेगा। न्यूक्लियर की धमकी के भी बयान आने लगे थे। भारत ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह को जैसे सोचा था, वैसी ही कार्रवाई की। 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित समय में हमारी सेना ने ले लिया।

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां हम कभी नहीं घुस पाए, वहां हम पहुंचे। पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया। हमारे सैनिकों ने आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी को झूठा साबित कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को समझा दिया कि अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और न ही न्यूक्लियर ब्लैमेलिंग के सामने भारत झुकेगा। भारत ने पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किए और पाकिस्तान के एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया। आज भी उनके कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सफल सिद्ध हुआ है। पिछले 10 सालों में हमने तैयारी की थी, नहीं तो इस तकनीकी युद्ध में हमारा बड़ा नुकसान होता, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। दुनिया ने 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत पहचानी। 'मेड इन इंडिया' मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल दी। पहले भी आतंकी घटनाएं होती थीं, लेकिन तब आतंकवाद के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे कि उन्हें कुछ नहीं होगा, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। अब उन्हें पता है कि अब भारत आएगा और मारकर जाएगा। यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है। हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। इनपुट- आईएएनएस