कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय, फरीदाबाद द्वारा जारी किया गया सूचना पैंपलेट

Employees State Insurance Corporation

Employees State Insurance Corporation

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Employees State Insurance Corporation: कर्मचारी राज्य बीमा निगम सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली एक ऐसी संस्था है जो पिछले 75 वर्षों से बीमाकृत श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम बीमाकृत श्रमिकों को चिकित्सा हितलाभ के अंतर्गत औषधालय तथा अस्पतालों के माध्यम से प्राथमिक, द्वितीय तथा सुपर स्पेशिलिटी स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। इसमें न केवल बीमाकृत श्रमिक बल्कि बीमाकृत श्रमिकों के आश्रितों जैसे पति अथवा पत्नी बच्चों तथा आश्रित माता-पिता को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है जो कि पूर्णतः निशुल्क है। बीमाकृत श्रमिक को उनकी बीमारी के दौरान मज़दूरी की हुई हानि की प्रतिपूर्ति बीमारी हितलाभ के अंतर्गत की जाती है जिसमें उनकी औसत मज़दूरी का 70 फीसदी भुगतान किया जाता है। बीमाकृत श्रमिक को रोजगार जनित चोट के कारण हुई अपंगता से आय अर्जन क्षमता में आई कमी के बदले स्थायी अपंगता हितलाभ (पेंशन) का प्रावधान है। काम के दौरान बीमाकृत श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों के लिए भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम पेंशन देता है। बीमाकृत महिला को माता बनने पर जब शिशु रूपी उपहार प्राप्त होता है तो छह माह का वेतन कर्मचारी राज्य बीमा निगम भुगतान करता है। इसी प्रकार के कई अन्य हितलाभ हैं जो निगम प्रदान करता है।

बीमाकृत श्रमिकों के मध्य इन सभी हितलाभों की सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा एक सूचना प्रसारित करने वाला पैंपलेट तैयार किया गया है जिसे कार्यालय में आने वाले सभी श्रमिकों के मध्य प्रसारित किया जाता है इस पैंपलेट में विभिन्न हितलाभों के संबंध में लिखित सूचना तो दी ही गई है साथ में क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें स्कैन करके संबंधित हितलाभ की विस्तृत जानकारी वीडियो के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस पंपलेट में एक अन्य सृजनात्मक कार्य यह किया गया है कि हरियाणा प्रदेश में जितने भी कर्मचारी राज्य बीमा के संस्थान हैं जैसे औषधालय, शाखा कार्यालय, अस्पताल, क्षेत्रीय कार्यालय आदि को जियो टैगिंग के माध्यम से हरियाणा के मैप में इंगित किया गया है। जिसे क्लिक करने पर मोबाइल से सीधा उसकी लोकेशन उपलब्ध करा देगा और हितलाभार्थी बिना भटके कर्मचारी राज्य बीमा के उस औषधालय या अस्पताल या शाखा कार्यालय में जा सकते हैं।

इस पैंपलेट का विमोचन बीमा आयुक्त उत्तरी अंचल रत्नेश कुमार गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा सुगन लाल मीना, क्षेत्रीय निदेशक दिल्ली विकास कुंडल, सुनील यादव संयुक्त निदेशक (प्रभारी) उप क्षेत्रीय कार्यालय गुड़गाँव, सुशील सचदेवा संयुक्त निदेशक (प्रभारी) उप क्षेत्रीय कार्यालय नंद नगरी, एन एम ओझा संयुक्त निदेशक (प्रभारी) उप क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा, पी के मिश्रा संयुक्त निदेशक मुख्यालय उपस्थित थे।