शहर से लेकर देहात तक रात में दिखे ड्रोन, ग्रामीण देते रहे पहरा
Drones were seen at night from the city to the countryside
Drones were seen at night from the city to the countryside: बिजनौर जिले के करीब 12 गांवों में तीन रात से रहस्यमयी ड्रोन दिखाई दे रहे हैं. इन गांवों के निवासी दहशत और डर के माहौल में जी रहे हैं. पुरैना, मटोरामान, रुपपुर,आदमपुर, धींवरपुरा, अहिरपुरा, ढील्ली बेहड़ा, नोगरा, मुरशदपुर, हरिनगर, मुबारकपुर, कोलासागर समेत कई गांवों में ड्रोन दिखाई दिए हैं. वहीं कोलासागर में ड्रोन देखने के चक्कर में छत से एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई है.
बिजनौर के थाना नूरपुर, धामपुर, चांदपुर, हल्दौर और हीमपुर इलाके के कई गांवों में ड्रोन उड़ने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत और अचरज का माहौल है. रात को ग्यारह बजे से दो बजे के बीच अचानक आसमान में ड्रोन उड़ता दिखाई देने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो रहा है. इन गांवों में ग्रामीण टॉर्च, भाले, बल्लम, लाठी लेकर घूम रहे हैं. कई जगहों पर ग्रामीण टोली बनाकर पहरा भी दे रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को भी बुला कर रहस्यमयी ड्रोन को उड़ते हुए दिखाया है. कई जगहों पर ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी ड्रोन्स की वीडियोग्राफी की है. बिजनौर के चांदपुर इलाके के धीवरपुरा में करीब एक घंटे तक ड्रोन अलग-अलग जगहों पर उड़ता रहा. जिससे किसी अनहोनी से बचने को ग्रामीण अपने घरों से निकल कर बाहर सड़क पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर बुलाया. ड्रोन काफी समय तक उड़ता रहा. कुछ देर बाद ड्रोन अपने आप वहां से गायब हो गया.
इसी तरह नूरपूर के अहीरपुरा गांव में भी दो रातों से ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. गांव के राकेश यादव ने बताया कि ड्रोन कहीं न कहीं से ऑपरेट किया जा रहा है. क्या कारण हो सकता है कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
छत से गिरकर शख्स की मौत
किसी ग्रामीण ने आइडिया लगा कर बताया कि वन विभाग की टीमें गुलदारों को देख रहीं हैं. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे किसी भी सर्वे को करने से साफ इनकार किया है. स्योहारा थाने के कोलासागर में तीन दिन से लगातार दिख रहे ड्रोन को देखने के चक्कर में सुरेंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति की छत से गिर कर मौत हो गयी. सुरेंद्र के बड़े भाई दुष्यंत शर्मा ने बताया कि उनका भाई छत पर ड्रोन देखने के लिये गया था अचानक छत के छज्जे से नीचे गिर गया. जहां सिर जमीन में लगने से उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने जारी की एडवायजरी
अधिकांश जगहों पर ड्रोन उड़ने का एक ही समय है, तो माना जा रहा है कि हो सकता है रात में उड़ते हवाई जहाज की लाइट्स से ड्रोन होने का भ्रम हो सकता है. लेकिन जब ड्रोन की वीडियो ग्राफी की गयी तो ड्रोन साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. बिजनौर पुलिस ने ड्रोन को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद पुलिस एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया कि ग्रामीण भ्रमवश उड़ते हुए हवाईजहाज की लाइट को ड्रोन समझ लेते हैं अगर कहीं ड्रोन दिखाई दे तो डायल 112 को कॉल करके बुला लें. साथ ही आम जनमानस से डर और भय मुक्त रहने की सलाह दी गयी है.