कप्तान साहब आपकी गाड़ी में नहीं आऊंगा... मेरठ में कार रोकने पर भड़के संगीत सोम, 3 KM घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे
BJP leader Sangeet Som Clashed with the Police
BJP leader Sangeet Som Clashed with the Police: मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पहले से पहुंचने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ लग गई. सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत की गाड़ी को कांवड़ मार्ग में पुलिस द्वारा रोक दिया गया. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई और गाड़ी को उसी मार्ग से ले जाने पर अड़े रहे. हालांकि बाद में उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ा.
बीजेपी फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने रास्ते में अपनी गाड़ी रोके जाने पर अधिकारियों की क्लास लगाई. कार रोके जाने से नाराज दिखे सोम ने सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को हड़काया. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने जब उनसे हाथ जोड़कर गाड़ी से उतरने को कहा तो वह नहीं माने और एसपी ट्रैफिक को भी हड़काया. एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने भी जब सोम को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनकी भी क्लास लगाई. संगीत सोम बोले अपनी ही गाड़ी से जाऊंगा. मेरी कार नहीं लौटेगी. हालांकि कुछ देर बाद वह दूसरे रास्ते से सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे.
सीएम योगी के कार्यक्रम में जा रहे राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी की गाड़ी को भी पुलिस ने रोक दिया. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद और पुलिसकर्मियों के बीच नोक झोंक हो गई. इस दौरान सांसद के अलग ही तेवर देखने को मिले. सांसद ने पुलिसकर्मियों से कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है. सांसद बोले अगर अपनी पर आया तो दिमाग सही कर दूंगा. सांसद उसी मार्ग पर जाने पर अड़े रहे और पुलिस ने सांसद की गाड़ी को मुख्य मार्ग से ही जाने दिया.