लखनऊ: पति को फंसाने के लिए मासूम बेटी को मार डाला, 'काले दिल' वाली रोशनी का कारनामा जानिए
Mother Killed her Daughter
Mother Killed her Daughter: जिस बच्ची को 9 महीने कोख में पाला, क्या उसी की हत्या कोई मां कर सकती है? ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. मगर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कलयुगी मां ने ऐसा सच में ही कर दिखाया. उसने अपनी 6 साल की बेटी का गला घोंटकर उसे मार डाला. फिर पूरी रात लाश के पास बैठकर बॉयफ्रेंड संग पार्टी की. अगले रोज हत्या का सारा इल्जाम अपने पति पर लगा दिया. लेकिन जल्द ही झूठ का भंडाफोड़ हो गया.
प्रेमी के साथ मिलकर रची गई इस साजिश ने इंसानियत को शर्मसार करके रख दिया है. हत्या के बाद मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने न केवल 36 घंटे तक मामले को छिपाए रखा, बल्कि मासूम सोना के शव के सामने घर में पार्टी भी की. इतना ही नहीं, रोशनी ने अपने पति शाहरुख को फंसाने के लिए पुलिस को फोन कर उसे ही हत्यारा बता दिया. लेकिन पुलिस की सख्ती और साक्ष्यों ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया.
प्यार, धोखा और हत्या की साजिश
मामला कैसरबाग इलाके के खंदारी बाजार का है. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, सोमवार रात 3 बजे रोशनी ने पुलिस को फोन कर दावा किया कि पति शाहरुख ने उनकी छह साल की बेटी सोना की हत्या कर दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू की. रोशनी की तहरीर पर शाहरुख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन जांच ने जल्द ही कहानी को पलट दिया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि रोशनी और शाहरुख के बीच पिछले दो साल से अनबन चल रही थी. रोशनी अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. सोमवार रात शाहरुख अपनी बेटी से मिलने घर आया था, जहां पति-पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. झगड़े के बाद शाहरुख चला गया, लेकिन रोशनी ने उसे हत्यारा ठहराने की साजिश रच डाली.
36 घंटे पहले हुई थी हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने तो पुलिस को और ज्यादा चौंका दिया. सोना की हत्या सोमवार रात नहीं, बल्कि 36 घंटे पहले यानी शनिवार को ही कर दी गई थी. पुलिस ने शाहरुख की लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाली, जिससे वह निर्दोष साबित हुआ. इसके बाद रोशनी और उदित से सख्ती से पूछताछ की गई. रोशनी बार-बार अपने बयान बदलती रही, लेकिन पुलिस की दबाव में आखिरकार उसने सच उगल दिया.
रोशनी ने कबूल किया कि उसने उदित के साथ मिलकर सोना की गला दबाकर हत्या की थी. उसका मकसद शाहरुख को जेल भिजवाना था ताकि वह अपने प्रेमी के साथ बेरोकटोक जिंदगी जी सके. हत्या के बाद दोनों ने न केवल शव को घर में छिपाए रखा, बल्कि उसी माहौल में पार्टी भी की. यह खुलासा सुनकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
कैसरबाग थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि साक्ष्यों और रोशनी के इकबालिया बयान के आधार पर उसे और उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. फोरेंसिक साक्ष्यों ने भी हत्या की पुष्टि की है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है और क्या कोई अन्य मकसद भी था.
कैसे शुरू हुआ हत्या का घिनौना खेल?
रोशनी और उदित का रिश्ता प्यार के नाम पर शुरू हुआ, लेकिन यह जल्द ही एक खतरनाक जुनून में बदल गया. रोशनी की अपने पति से अनबन और प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप ने उसे इस कदर अंधा कर दिया कि उसने अपनी ही बेटी की जान ले ली. यह वारदात न केवल एक मां के प्यार को कलंकित करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि प्रेम और बदले की आग में इंसान कितना नीचे गिर सकता है. पुलिस ने इस मामले में साक्ष्यों को और मजबूत करने के लिए फोरेंसिक जांच तेज कर दी है.