वर्दी में ‘नौशाद’ बनता राहुल, महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाता; फर्जी कांस्टेबल के इश्कबाजी की पोल खुली तो…

Fake Constable Naushad Arrested

Fake Constable Naushad Arrested

मुजफ्फरनगर। Fake Constable Naushad Arrested: खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताने वाला महिलाओं से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाता था। अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। शहर की एक महिला से भी आरोपित ने सात लाख रुपये मांगे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 2.75 लाख रुपये, पांच लाख के आभूषण, खाकी वर्दी, बैग, बेल्ट, यूपी पुलिस का बैज बरामद किए हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की उर्फ राहुल त्यागी 10वीं पास है। पूर्व में वह मुजफ्फरनगर में कपड़ों की दुकान करता था। पुलिसकर्मियों के साथ उसका उठना-बैठना था। दो दिन पहले ही हिंदू विधवा ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। उसका कहना था कि राहुल त्यागी नाम का सिपाही उससे सात लाख रुपये मांग रहा है। आरोपित ने उसे शादी करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। सीओ से जांच कराई गई तो पता चला कि राहुल त्यागी नाम का कोई सिपाही नगर कोतवाली में नहीं है।

आरोपित नौशाद ने गिरफ्तार होने पर बताया कि वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं को जाल में फंसाता था। महिलाओं का यौन शोषण कर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। उसने दिल्ली, संभल, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ समेत विभिन्न शहरों के कुछ पुलिसकर्मियों से दोस्ती कर रखी है। अब तक वह 20 से अधिक महिलाओं के साथ यौन शोषण व ठगी की वारदात कर चुका है। उसके पास से बरामद मोबाइल में भी अश्लील वीडियो व महिलाओं से बातचीत के प्रमाण मिले हैं। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।

दो महिलाओं से कर रखा है निकाह

नौशाद ने दो महिलाओं से निकाह कर रखा है। नौशाद नाम व वेश बदलकर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल के साथ ही असम की रहने वाली महिला से भी दोस्ती कर इसी तरह वारदात को अंजाम देता था।