नेपाल सीमा से सटे जिलों में 189 अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन, श्रावस्ती में सील किए गए सबसे ज्यादा 102 मदरसे

Border Area Illegal Encroachment
लखनऊ: Border Area Illegal Encroachment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही है. यूपी के पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अब तक महाराजगंज में 28 अवैध मदरसे मिले हैं, जबकि श्रावस्ती में सर्वाधिक 102 अवैध मदरसे मिले हैं. इन सभी पर प्रशासन की कार्रवाई हो चुकी है. इसी तरह पीलीभीत में 1 धार्मिक स्थल, बहराइच में 13 अवैध मदरसों में से 5 को सील कर दिया और 8 को हटाया गया.
श्रावस्ती में सर्वाधिक कार्रवाई: श्रावस्ती के जिलाधिकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार तक कुल 102 अवैध मदरसे चिह्नित किए गए हैं, इनमें से सभी 102 को सील कर दिया गयाा है. वहीं 1 धार्मिक स्थल को नोटिस दी गई है. इसी प्रकार सार्वजनिक भूमि पर बने 5 मजारों में से 4 पर कार्रवाई की गई है, जबकि एक का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. इसी प्रकार सार्वजनिक भूमि पर मौजूद दो ईदगाह को भी हटा दिया गया है.
महाराजगंज में अब तक 28 मदरसों पर कार्रवाई: महाराजगंज जिलाधिकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार तक कुल 28 अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई है. वहीं, एक अवैध धार्मिक स्थल को भी हटाया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक भूमि पर बने 5 मजारों को भी हटाने का कार्य किया है. इसके अलवा सार्वजनिक भूमि पर बने एक ईदगाह को भी चिह्नित किया गया है. वहीं, प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए फरेंदा तहसील क्षेत्र में परती पर बने अवैध धार्मिक स्थल के आंशिक भाग को कब्जेदार द्वारा स्वयं सहमति के आधार पर हटा लिया गया है.
बहराइच में अब तक 13 अवैध मदरसे मिले: बहराइच के जिलाधिकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार तक कुल 24 अतिक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सार्वजनिक भूमि पर मौजूद 13 अवैध मदरसों में से 13 को नोटिस देते हुए 5 को सील किया गया. 8 मदरसों को हटा दिया गया है. इसी प्रकार कुल आठ अवैध धार्मिक स्थलों में से सभी 8 को नोटिस देते हुए 2 को हटाने की कार्रवाई की गई है. कुल 2 मजारों में से सभी को नोटिस देते हुए 1 को हटा दिया गया है. ऐसे ही एक ईदगाह को नोटिस दी गई है. पीलीभीत जिलाधिकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 1 अतिक्रमण सामने आया है, जिसे नोटिस दी गई है.
बलरामपुर में 22 मदरसे सील: बलरामपुर के जिलाधिकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार तक कुल 28 अवैध मदरसों में से सभी 28 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है. इनमें सभी को नोटिस देते हुए 22 को सील किया गया और 5 को हटा दिया गया है. बचे हुए एक पर आगे कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार सार्वजनिक भूमि पर बने 10 अवैध मजारों में से 8 को हटा दिया गया, जबकि 2 को नोटिस देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, 1 अवैध ईदगाह को भी हटा दिया गया है.
सिद्धार्थनगर में 9 मदरसों का हटा अतिक्रमण: सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी के अनुसार नेपाल बॉर्डर से 10 किमी तक सीमा में सार्वजनिक भूमि पर अब तक कुल 22 अतिक्रमण पाए गए हैं. इनमें 4 धर्मस्थल, जबकि 18 मदरसे हैं. 9 मदरसों का अतिक्रमण हटा दिया गया है. वहीं, 5 मदरसों को सील किया गया है.