सौरभ हत्याकांड ; मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुलिस का आरोप पत्र तैयार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

Saurabh Murder Case News Update
Saurabh Murder Case News Update: उत्तर प्रदेश में मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. बुधवार को यह चार्जशीट पटल पर रखी जाएगी. इसके बाद मुकदमे का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा. इसी के साथ जमानत पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही कातिल पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बड़ा झटका लगा है. पुलिस का दावा है कि इस चार्जशीट में इतने सबूत दिए गए हैं कि इन दोनों को जमानत मिलना मुश्किल है.
इस वारदात की चार्जशीट सोमवार को ही थाने से सीओ ऑफिस पहुंच गई थी, वहीं सीओ ने चार्जशीट की जांच करने के बाद मंगलवार को कोर्ट भेज दिया है. बुधवार को यह चार्जशीट पटल पर रखी जाएगी. पुलिस के मुताबिक 1000 पन्नों की इस चार्जशीट में कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को कड़ी सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत दिए गए हैं. इसके अलावा चार्जशीट में मजबूत गवाही भी पेश की गई है.
अब मुश्किल है जमानत
बता दें कि कुछ दिनों से साहिल और मुस्कान जमानत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे. पुलिस को डर था कि चार्जशीट पेश करने में देरी होने पर इन्हें जमानत मिल जाएगी. ऐसे में पुलिस ने इनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई से पहले ही चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. पुलिस के मुताबिक अब इनकी जमानत अर्जी पर विचार करने से पहले कोर्ट चार्जशीट पर विचार करेगा. ऐसे में पेश किए गए सबूतों और गवाही को देखने के बाद इन्हें जमानत मिलना मुश्किल है.
चार्जशीट में क्या खास?
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के मुताबिक चार्जशीट काफी मजबूत है. इसमें इतने सबूत दिए गए हैं कि अब कातिल मुस्कान और साहिल का बचना मुश्किल है. पुलिस के मुताबिक चार्जशीट में साहिल और मुस्कान के कॉल डिटेल, वारदात के समय इनके मोबाइल की लोकेशन, क्राइम सीन रीक्रिएशन की रिपोर्ट, इनकी निशानदेही पर लाश की बरामदगी और पंचनामा आदि शामिल है. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल चाकू, के अलावा कई अन्य फोरेंसिक साक्ष्य जैसे घर के बाथरूम में खून आदि के सैंपल भी शामिल किए गए हैं.
यह है मामला
मेरठ के ब्रह्मपुरी में इंदिरानगर में रहने वाली मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. वारदात के दोनों ने साहिल के 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था. यह वारदात 3 मार्च 2025 की है. वारदात के बाद मुस्कान और साहिल शिमला घूमने चले गए थे. बताया जा रहा है कि शिमला में ही दोनों ने शादी की और सुहागरात भी मनाई. वहां से 17 मार्च को वापस लौटने के बाद मामले खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था.