1281 Group C posts will be withdrawn before CET in Haryana

हरियाणा में सीईटी से पहले वापस होंगे ग्रुप सी के 1281 पद, कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

1281 Group C posts will be withdrawn before CET in Haryana

1281 Group C posts will be withdrawn before CET in Haryana

1281 Group C posts will be withdrawn before CET in Haryana- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार इसी माह होने जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) से पहले ग्रुप सी के अंतर्गत 1281 पदों को वापस लेगी। 13 ग्रुपों के इन पदों पर दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। वापस लिए जाने वाले पदों में ज्यादातर वह पद है जिनके लिए विज्ञापन के बाद आवेदन तो ले लिए गए थे मगर अभी तक उससे आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 16 अगस्त 2024 को पुलिस सिपाही में 5600 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन मांग रखे हैं। इसके बावजूद अभी तक इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसी प्रकार कई पदों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है और उनकी चयन सूची भी जारी हो चुकी है। आगामी भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

अब सरकार ने निर्णय किया है कि जिन पदों पर आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है,उन्हें वापस लिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों को वापस लेने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिन पदों को वापस लिया जा रहा है उनमें सबसे अधिक ड्राफ्ट्समैन सिविल के 367, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर के 180, सहायक ड्राफ्ट्समैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।