पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद चीन का बड़ा बयान; कहा- 'भारत की सैन्य कार्रवाई अफसोसजनक', पाक को समर्थन दे रहा चाइना

China reacts on India Operation Sindoor in Pakistan And Destroyed Terrorist Camps
China on India Attack in PaK: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक कर जैश-लश्कर समेत 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं। वहीं भारत की इस सैन्य कार्रवाई के बाद अब दुनिया के तमाम देशों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां इसी बीच चीन ने भी पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद अपना बयान जारी किया है। चीन को भारत की कार्रवाई खेदजनक लगी है।
चीन ने कहा, ''आज भारत की सैन्य कार्रवाई अफसोसजनक लगी। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती है।''
पाकिस्तान को समर्थन दे रहा चाइना
मालूम रहे कि, इससे पहले चीन ने पाकिस्तान को समर्थन देने यानि मदद देने की बात कही थी। चीन ने कहा था कि, पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है और उसके साथ हमारे राष्ट्रीय हितों को देखते हुए चीन पाकिस्तान को समर्थन देगा। हालांकि, चीन ने समर्थन में किसी भी तरह से सैन्य मदद की बात उस समय नहीं कही थी। वहीं दूसरी तरफ तुर्की ने भी भारत की मदद के साथ धोखा कर दिया है। भीषण भूकंप में भारत ने जिस तुर्की की हर तरीके से मदद की, वह आज पाकिस्तान के लिए सैन्य मदद भेज रहा है।
यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला