BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

दो लोगों की अचानक बिगड़ी तबियत... मुंह से निकला खून और हो गई मौत, प्रधान बोले- गर्मी से गई जान

Blood came out of his mouth and he died

Blood came out of his mouth and he died

उत्तर प्रदेश के बरेली में गर्मी का सितम अब जानलेवा हो गया है. दो दिन के अंदर ही दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. जबकि कई लोग लू और धूप की चपेट में आकर बीमार पड़े हैं. यह दोनों मौतें शीशगढ़ क्षेत्र के गांव तिगड़ी में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लोगों की अचानक से तबियत बिगड़ी, मुंह से खून आया और देखते ही देखते दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया. यह दोनों घटनाएं 48 घंटे के अंदर हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिले में भीषण गर्मी तो पड़ ही रही है, बिजली की कटौती की वजह से मुश्किल और बड़ी हो गई है. ऐसे हालात में यह गर्मी जानलेवा होती जा रही है.

वैसे तो पूरे प्रदेश में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को धूप में ना निकलने के लिए अगाह किया जा रहा है, लेकिन मुश्किल यह है कि बिजली कटौती की वजह से घर के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक ऐसे हालात में तिगड़ी गांव में दो दिनों के भीतर दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. ग्रामीणों के मुताबिक इस गर्मी में बिजली कटौती की समस्या को लेकर कई बार आवाज भी उठाई गई, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसका खामियाजा लोगों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है.

चार दिन से फूंका पड़ा है ट्रांसफार्मर

तिगड़ी गांव के लोगों का आरोप है कि चार दिन से गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब है. इसके चलते बिजली से चलने वाले पंखा कूलर एसी समेत सभी उपकरण ठप पड़े हैं. दूसरी ओर गर्मी का प्रकोप चरम पर है, गर्म हवाएं चल रही है. इससे लोगों को ना तो घर के अंदर चैन मिल रहा है और ना ही घर के बाहर. आलम यह है कि यहां लोगों की नींद तक हराम हो गई है. गांव तिगड़ी के ग्राम प्रधान ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना समय रहते अधिकारियों को दे दी गई थी, बावजूद इसके अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है.

गर्मी जनित बीमारियों के बढ़े मरीज

गांव में लगभग 250 कनेक्शन है और 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर है. इसकी वजह से आए दिन ट्रांसफार्मर फूंकने की समस्या आती रहती है. ऐसे हालात में गर्मी के प्रकोप के चलते लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन्हीं चार दिनों में दो लोगों की मौत हुई है. इसे देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है. उल्लेखनीय है कि गर्मी जनित बीमारियों के चलते सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों के वार्ड भरे पड़े हैं. जिला अस्पताल में ही मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी की वजह से बच्चे और बड़े तथा बुजुर्ग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी जनित बीमारियों के मरीज बढ़े हैं. सभी मरीजों का उनके लक्षण के मुताबिक इलाज किया जा रहा है.