UPSC CSE Final Result 2023- यूपीएससी सिविल सर्विसेज-2023 का फाइनल रिजल्ट आउट; इस बार कौन रहा टॉपर

UPSC सिविल सर्विसेज-2023 का फाइनल रिजल्ट; 1016 अभ्यर्थी हुए सिलेक्ट, इस बार कौन रहा टॉपर, नाम और रोल नंबर्स की ये लिस्ट

UPSC CSE Final Result 2023 Announced Check Here On Direct Link

UPSC CSE Final Result 2023 Announced Check Here On Direct Link

UPSC CSE Final Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार आदित्य श्रीवास्तव नाम के अभ्यर्थी ने पूरे देश में टॉप-1 की रैंक हासिल की है। वहीं रैंक-2 में अनिमेष प्रधान और रैंक-3 में दोनुरु अनन्या रेड्डी का नाम शामिल है।

फाइनल रिजल्ट में कुल 1016 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 347 अभ्यर्थी अनारक्षित, 115 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 303, एससी से 165 और एसटी कैटेगरी से 86 अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि 240 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है। इनमें से 120 सामान्य वर्ग से, 36 ईडब्ल्यूएस से, 66 ओबीसी से, एससी से 10, एसटी कैटेगरी से 4 और साथ ही पीडबल्यूबीडी-1 और पीडबल्यूबीडी-2 से 2-2 अभ्यर्थी शामिल हैं।

सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 के इंटरव्यू फेज में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी ने पासआउट होने वाले सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर्स यहां जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी मार्क्स जारी नहीं किए गए हैं। यूपीएससी के मुताबिक, पासआउट होने वाले सभी अभ्यर्थियों मार्क्स करीब 15 दिन बाद जारी होंगे।

UPSC CSE फाइनल रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

क्लिक करें- UPSC CSE Final Result 2023 Download

बतादें कि, सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के फाइनल रिजल्ट में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स जुड़ते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स नहीं जोड़े जाते। हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद जो मुख्य परीक्षा में पास होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन इन 3 फेज में पूरा होता है।

मई 2023 में आयोजित हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

बतादें कि, 28 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया था। एग्जाम में बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन सफलता सिर्फ 14,624 अभ्यर्थियों को ही मिली थी। यूपीएससी ने 12 जून 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद आयोग द्वारा सितंबर 2023 में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित किए गए थे।

IAS-IPS सहित कुल 1143 पदों पर निकाली गई थी भर्ती

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज-2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत अन्य सर्विसेज में कुल 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक, IAS के 180, IFS के 37, IPS के 200, सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए में 613 और ग्रुप बी में 113 पद भरे जाने थे।