UP Police Recruitment 2023| यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली; 10वीं-12वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई

UP Police में 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली; 10वीं-12वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई, मगर उम्र इतनी होनी चाहिए

UP Police Constable Vacancy 2023

UP Police Constable Recruitment 2023 Apply Online For 60244 Posts

UP Police Recruitment 2023: पुलिस की भर्ती देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60,244 रिक्त पद भरे जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी हो चुका है।

इसलिए जो भी युवा यूपी पुलिस में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं वो uppbpb.gov.in पर जाकर भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Police Constable Vacancy 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी, 2024 रखी गई है। वहीं आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 18 जनवरी, 2024 होगी। यानि कोई भी आवेदक अपने आवेदन में 18 जनवरी तक कोई भी बदलाव कर सकता है।

यूपी पुलिस भर्ती में किस कैटेगरी के लिए कितने पद: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर अलग-अलग कैटेगरी के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के लिए 24102 पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद हैं। अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद हैं। हालांकि जरूरत के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए उम्र सीमा: जो भी युवा यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 18 साल से 22 साल होनी चाहिए। हालांकि, लड़कियों के लिए उम्र में छूट दी गई है। लड़कियों के लिए उम्र सीमा 18 साल से 25 साल रखी गैया है। इसके साथ ही रिजर्व्ड कैटेगरी के युवाओं को उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए योग्यता का पैमाना: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता का जो पैमाना सेट किया गया है। उसके अनुसार आवेदन करने वाला युवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से 10वीं-12वीं पास होना चाहिए। आवेदन के समय 10वीं-12वीं के बोर्ड द्वारा सत्यापित दस्तावेज़ अवश्य लगाने होंगे। वहीं, 10वीं-12वीं पास होने के अलावा योग्यता के कुछ और पैमाने हैं। ये पैमाने ऐसे हैं कि जो इनपर खरा उतरेगा उसे प्राथमिकता मिलेगी। जैसे किसी युवा के पास अगर NCC-B सर्टिफिकेट है या प्रादेशिक सेना में उसने 2 साल सेवा की हो, या फिर डीओईएसीसी से कंप्यूटर में O लेवल का सर्टिफिकेट उसके पास हो।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन फीस: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फीस 400 रुपये तय की गई है। General/OBC/SC/ST सभी को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। ध्यान रहे कि आवेदन फीस आवेदन के साथ ही जमा करनी होगी। वरना आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में फ़ाइनल सिलेक्शन के लिए युवाओं को लिखित परीक्षा गुजरना होगा। आपको जानकारी दे दें कि लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित कराई जाएगी। जो भी युवा सफल होगा उसे ही यूपी पुलिस में भर्ती दी जाएगी। लिखित परीक्षा (OMR बेस्ड) कुल 300 नंबर की होगी। लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। जबकि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता और मानसिक योग्यता, बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता से प्रश्न शामिल होंगे। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा, गलत उत्तरों के लिए 0.5 नंबर की निगेटिव मार्किंग होंगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक पैमाना: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जो शारीरिक पैमाना सेट किया गया है उसके अनुसार जनरल युवा की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम: 79 सेमी. सीना फुलाकर: 84 सेमी.। एसटी वर्ग के लिए लंबाई: 160 सेमी.। सीना बिना फुलाए कम से कम: 77 सेमी./ सीना फुलाकर: 82 सेमी.। इसके अलावा दौड़ की अगर बात करें तो 25 मिनट 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा। वहीं जनरल लड़कियों के लिए लंबाई: 152 सेमी.। एससी वर्ग के लिए लंबाई: 147 सेमी.। कुल वजन: 40 किलोग्राम। जबकि लड़कियों को 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में दौड़ना होगा।