Congress Nitin Gadkari- नितिन गडकरी ने कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा; सोशल मीडिया पर VIDEO गलत तरीके से चलाया

नितिन गडकरी ने कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा; सोशल मीडिया पर VIDEO गलत तरीके से चलाया, लोगों को गुमराह किया

Union Minister Nitin Gadkari Legal Notice To Congress Mallikarjun Kharge

Union Minister Nitin Gadkari Legal Notice To Congress Mallikarjun Kharge

Congress Nitin Gadkari Video: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक इंटरव्यू वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर गलत तरीके से चलाया। जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है। वीडियो से भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने के लिए नोटिस में लिखित में माफी मांगने की मांग की गई है।

इससे पहले PIB Fact Check द्वारा कांग्रेस के एडिटेड वीडियो को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था। पीआईबी ने कहा था कि, कांग्रेस द्वारा नितिन गडकरी का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ऐसे भ्रामक वीडियो को आगे शेयर करने से पहले लोग वास्तविक छानबीन कर लें।

कांग्रेस ने नितिन गडकरी का वीडियो किस तरह एडिट किया

दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने The Lallantop के जमघट शो में पहुंच लंबा-चौड़ा इंटरव्यू दिया था। गडकरी से सरकार के अंदरूनी और बाहरी अलग-अलग मुद्दों को लेकर कई सवाल किए गए। जिस पर वे जवाब दे रहे थे। इस बीच जब गडकरी ने कहा कि गांव-गरीब-मजदूर-किसान व जल-जंगल-जमीन की अर्थव्यवस्था को लेकर विकास का जो काम किया जाना चाहिए था वो उस स्तर पर नहीं हुआ। जो बाकी क्षेत्रों में किया गया।

गडकरी ने कहा कि इसलिए आज गांव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं। गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं। किसानों को उनकी फसलों का सही भाव नहीं मिल रहा है। गडकरी ने आगे कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद हम इस ओर लगातार काफी काम कर रहे हैं। पीएम मोदी इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

नितिन गडकरी का पूरा वीडियो

 

वहीं गडकरी के इसी बयान के वीडियो को जब कांग्रेस ने जब तोड़-मरोड़ कर पेश सोशल मीडिया पर पेश किया तो गडकरी के बयान को वर्तमान सरकार से जोड़ दिया गया। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कथन के अनुसार आज गांव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं। गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं। किसानों को उनकी फसलों का सही भाव नहीं मिल रहा है। जबकि कांग्रेस किसानों को MSP देगी।

Union Minister Nitin Gadkari Legal Notice To Congress Mallikarjun Kharge

Union Minister Nitin Gadkari Legal Notice To Congress Mallikarjun Kharge