यमुना में नहाने गए मामा - भांजे समेत चार डूबे, दो को किया रेस्क्यू

यमुना में नहाने गए मामा - भांजे समेत चार डूबे, दो को किया रेस्क्यू

मामा - भांजे समेत चार डूबे

मामा - भांजे समेत चार डूबे

आगरा: Yamuna River Accident: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में मामा-भांजे यमुना नदी में नहाने के दौरान पानी में बह गए। पुलिस ने बताया कि एक युवक (मामा) का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन उसके भांजे का पता अभी नहीं चल सका है।
सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू की। इस संबंध में थाना सिकंदरा के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि तलाश के बाद एक युवक (मामा) का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन उसके भांजे की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि मामा-भांजे की पहचान सुनील (26) और सौरभ (17) के रूप में हुई है जो शनि मंदिर में दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि उनके साथ उनके पड़ोसी युवक नैना ओर छोटू भी नहा रहे थे।
चारों व्यक्ति पश्चिमी मानी घाट पर यमुना में नहा रहे थे कि अचानक सुनील और सौरभ गहरे पानी में बह गये।

दोनों को डूबता देख उनके साथ नहा रहे छोटू और नैना यमुना नदी से बाहर आ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। दोनों ने अपने गांव और अन्य लोगों को जानकारी दी।
मौके पर पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए। सुनील पुत्र ताराचंद मथुरा जिले के नगला अमरा का निवासी था और सौरभ पुत्र सुरजीत मथुरा जिले के सहाई का निवासी है।

यह पढ़ें:

कई IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार का बढ़ा कद, डीजी एसआईटी का मिला अतिरिक्त प्रभार

Shiv Nadar University Murder: वारदात से पहले अनुज का आखिरी वीडियो आया सामने, 23 मिनट में... बताई वो हर बात

गर्मी से परेशान दरोगा जी रिश्वत में मांग बैठे Refrigerator, वीडियो हुआ वायरल तो बैठ गई जांच