यूएन प्रवक्ता ने कहा - हम सभी के मतों को सम्मान व सहिष्णुता को देते हैं प्रोत्साहन
BREAKING
मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

यूएन प्रवक्ता ने कहा - हम सभी के मतों को सम्मान व सहिष्णुता को देते हैं प्रोत्साहन

यूएन प्रवक्ता ने कहा - हम सभी के मतों को सम्मान व सहिष्णुता को देते हैं प्रोत्साहन

यूएन प्रवक्ता ने कहा - हम सभी के मतों को सम्मान व सहिष्णुता को देते हैं प्रोत्साहन

भाजपा प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से बयान जारी किया गया है। यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सहिष्णुता को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं। 

दरअसल, यूएन प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवालों के जवाब दे रहे थे, जिसमें नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की पैगंबर मोहम्मद की टिप्पणी के बाद निंदा की गई थी। दुजारिक ने कहा, मैं खबरें देखी हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी को नहीं सुना है। हम सभी धर्मों के लिए सम्मान और सहिष्णुता को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं। 

अरब देशों ने जताई थी नाराजगी
नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद भारत ही नहीं विश्व भर के मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज थे। खासकर खाड़ी और अरब देशों की ओर से इसके खिलाफ तीखी आलोचना की गई थी। कतर, कुवैत और ईरान जैसे देशों में भारत के खिलाफ अभियान शुरू किए गए थे। वहीं कुछ देशों में भारतीय राजदूतों को तलब कर बयान की निंदा भी की गई थी। 

भाजपा ने पार्टी से किया निष्कासित 
अरब देशों की ओर से लगातार बढ़ते दबाव और बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बीच भाजपा ने नवीन जिंदल और नुपुर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद पार्टी की ओर से बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म विरोधी विचारधारा को बढ़ावा नहीं देती है।