दो शातिर आरोपी मोबाइल पर बात कर लड़की का फोन छीन कर फरार, मामला दर्ज

दो शातिर आरोपी मोबाइल पर बात कर लड़की का फोन छीन कर फरार, मामला दर्ज

Two Vicious Accused Snatched a Girl's Phone

Two Vicious Accused Snatched a Girl's Phone

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Two Vicious Accused Snatched a Girl's Phone: थाना सारंगपुर क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से बाइक सवार दो शातिर आरोपी एक पीड़िता लड़की का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात बाइक पर सवार दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पीड़िता लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब के जिला मोहाली स्थित ओमेक्स केसिया न्यू चंडीगढ़ में रहती है।और सेक्टर 34 स्थित फाइनेशियल एडवाइजर का काम करती है। वीरवार को शाम को अपने कार्यालय से छुट्टी कर ऑटो में सवार होकर जा रही थी। जैसे ही वह धनास स्थित लाइट प्वाइंट के पास उतरी तो घर जाने के लिए उबर टैक्सी चालक से फोन पर बात कर रही थी।इसी दौरान बाइक पर सवार दो शातिर आए। मौका देख कर पीड़िता का मोबाइल फोन स्नैच कर फरार हो गए। जिसके चलते हड़कंप मच गया।आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मामले की सूचना तुरंत थाना सारंगपुर पुलिस को दी गई थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है।

इससे पहले हाल ही में थाना 49 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से मोबाइल फोन स्नैच हुआ था।मामला सुलझा नहीं।