15 मिनट तक मांगी मदद: सोसाइटी की लिफ्ट में फंसी दो महिलाएं...एक बजाती रही अलार्म; 19वीं मंजिल से आ रहे थे नीचे

A Lift got Stuck in the Amrapali Golf Homes Society in Greater Noida

A Lift got Stuck in the Amrapali Golf Homes Society in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से लिफ्ट अटकने की घटना सामने आई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स स्थित J1 टावर में लिफ्ट की खराबी लगातार निवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. यह मामला उस समय सामने आया, जब एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई और उसमें कुछ महिलाएं करीब 20 मिनट तक फंसी रहीं. महिलाओं ने मदद के लिए लगातार इमरजेंसी अलार्म बजाया, लेकिन काफी देर तक कोई भी सहायता के लिए नहीं पहुंचा. इसके बाद महिलाओं ने लिफ्ट के अंदर से वीडियो बनाकर सोसायटी के ग्रुप में डालकर मदद मांगी.

दरअसल, लिफ्ट अटकने से कुछ महिलाएं उसके अंदर फंस गई, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए इमरजेंसी अलार्म बटन दबाया लेकिन उनकी सहायता के लिए कोई नहीं पहुंचा. मजबूर होकर महिलाओं ने लिफ्ट के अंदर से ही वीडियो बनाकर अपनी परेशानी साझा की, जिसके बाद किसी तरह उन्हें बाहर निकाला जा सका. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोगों में डर और गुस्सा साफ दिखा.

लोगों ने लगाए ये आरोप

ग्रेनो वेस्ट के कई निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ दिन पहले इसी लिफ्ट में एक बच्चा करीब एक घंटे तक फंसा रहा था. इसके बावजूद न तो लिफ्ट की तकनीकी खामियों को ठीक किया गया और न ही आपातकालीन व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. सोसायटी में रहने वाले लोगों से मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं है.

AOA की जिम्मदारी पर सवाल

सोसाइटी में लगातार लिफ्ट फंसने की घटनाएं साफ दर्शाती हैं कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) द्वारा लिफ्ट के रखरखाव और सुरक्षा मानकों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इमरजेंसी अलार्म और रेस्क्यू सिस्टम के बावजूद समय पर मदद न मिलना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार AOA और संबंधित प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

लिफ्ट के मेंटेनेंस की मांग

सोसायटी के लोगों ने कहा कि लिफ्ट का नियमित मेंटेनेंस, सेफ्टी ऑडिट और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ रहा है. इस तरह की लापरवाही भविष्य में किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है. लोगों ने मांग की है कि लिफ्ट का तत्काल तकनीकी और सेफ्टी ऑडिट कराया जाए. नियमित और पारदर्शी मेंटेनेंस रिपोर्ट निवासियों के साथ साझा की जाए. इमरजेंसी अलार्म और रेस्क्यू सिस्टम को तुरंत प्रभाव से सक्रिय और मजबूत किया जाए. लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए.