दो नाबालिग लड़कियों और 35 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या

दो नाबालिग लड़कियों और 35 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या

Two minor girls and a 35 year old man committed suicide

Two minor girls and a 35 year old man committed suicide

मोरनी, पिंजौर और बरवाला में आत्महत्या के मामले आए सामने

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Two minor girls and a 35 year old man committed suicide: 
जिले में पिछले 7 महीनों में 30  तनावग्रस्त लोग आत्महत्या कर चुके है। पिछले दो दिनों में दो नाबालिग लड़ियों और एक 35 वर्षीय युवक ने आत्म हत्या कर ली। युवक का शव बरवाला में उसके फाइनेंस के दफ्तर में लटका मिला। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में भेजा और मामलों की जांच शुरू कर दी। इन आत्महत्या के मामलों के पीछे आर्थिक और मानसिक परेशानी वजह बताई जा रही हैं। 

पिंजौर में अपनी बुआ के साथ रह रही 16 साल की रीता ने बाथरूम में देर रात को फाउंटेन से चुन्नी बांध कर फांसी लगाई। रीता बुआ के पड़ोस में किराए के मकान में रह रही थी। बरवाला में पुलिस एक फाइनेंस के दफ्तर पहुंची और 35 साल के जसजीत का शव फंदे से लटका पाया। शव पर कीड़े चल रहे थे। जसजीत रायपुर रानी के गांव टोडा में रहता था। दो दिनों से उसका मोबाइल स्वॉलिच ऑफ था।

आत्महत्या का तीसरा मामला मोरनी में सामने आया। यहां एक नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिवार उसे बेसुध हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा मगर इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। गौरतलब है कि दिन दिन पहले सेक्टर 20 में एक विवाहिता की भी मौत हो गई थी। परिजनों ने बेटी की मौत के बाद ससुराल पर दहेज के लिए हत्या के आरोप लगाए थे। 

कब कितने लोगों ने किया सुसाइड

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जिले में जुलाईं में अब तक 5 लोग,  इससे पहले जून में भी 5 लोग, मई में 10 लोग, अप्रैल में 3, मार्च में 1, फरवरी में 6 और जनवरी में 1 व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया।