पति से समझौता कराने के बहाने पत्नी को होटल में ले गए 2 दोस्त, बारी-बारी रेप; 6 महीने करते रहे ब्लैकमेल
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस

पति से समझौता कराने के बहाने पत्नी को होटल में ले गए 2 दोस्त, बारी-बारी रेप; 6 महीने करते रहे ब्लैकमेल

Friends Raped Bhabi in Bareilly

Friends Raped Bhabi in Bareilly

Friends Raped Bhabi in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में पति के साथ समझौता कराने के नाम पर दो दोस्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बनी ली, जिसके आधार पर वह उसे वायरल करने की धमकी देने लगे. इस पूरे मामले में महिला ने करीब 7 महीने बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की अपने पति से अनबन हो गई थी. इसी का फायदा उठाते हुए पति के दो दोस्तों ने महिला से धोखे से दोस्ती बढ़ाई और उसे समझौता कराने का झांसा दिया. दोनों ने कहा कि वे पति-पत्नी का रिश्ता ठीक करा देंगे. पीड़ित महिला का आरोप है कि पिछले साल 8 नवंबर को दोनों युवक उसे बरेली के एक होटल में ले गए. वहां पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

7 महीने बाद दर्ज कराई FIR

महिला ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वह उसे वायरल करने धमकी देने लगे. डर की वजह से महिला काफी समय तक चुप रही. करीब 7 महीने बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर नवाबगंज थाने में तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने बताया कि कैसे उसे समझौते का झांसा देकर फंसाया गया और फिर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बेहोशी की हालत में मिली युवती

इसी तरह का एक और मामला बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां एक 18 साल की एक युवती गांव के सरकारी नल पर कपड़े धो रही थी, तभी एक परिचित युवक अमित उसे किसी बहाने से अपने घर ले गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर दुष्कर्म किया. जब बेटी काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और आरोपी के घर से बेटी को बेहोशी की हालत में बरामद किया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लड़की के मिलने के बाद आरोपी के परिजन समझौता करने का दबाव बनाने लगे. जब युवती परिजनों ने इंकार किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. साथ ही लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.