Two children of the same name died due to drowning in a drain in Panchkula

दर्दनाक मौत: पंचकूला में एक ही नाम के दो बच्चों की नाले में डूबने से मौत

Two children of the same name died due to drowning in a drain in Panchkula

Two children of the same name died due to drowning in a drain in Panchkula

Two children of the same name died due to drowning in a drain in Panchkula- पंचकूला। गांव सकेतड़ी में बुधवार को बरसाती नाले में एक ही नाम के दो बच्चों की डूबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई बताया गया कि यह बच्चे मनीमाजरा के शास्त्री नगर स्थित अपने घर से बरसात में नहाने के लिए गए थे इस बीच एक बच्चे का पांव फिसल गया और उसे बचाने के लिए दूसरे बच्चे ने भी नाले में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों जिंदगी की जंग हार गए, इलाके में खबर फैलते ही शोक का माहौल छा गया। बच्चों के पानी डूबने की खबर मिलते ही पीडि़त परिवारों के सदस्य मौके पर पहुंचे जिनका रो रो कर बुरा हाल था।

हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक बच्चों की तलाश की। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब अढ़ाई बजे मनीमाजरा की शास्त्री नगर में परिवार के साथ रह  रहे 15 वर्षीय दीपक और 16 वर्षीय दीपक बच्चे बरसाती नाले में नहाने के लिए गए थे एक बच्चे ने जैसे ही करीब 12 फुट गहरे पानी में छलांग लगाई तभी डूब रहे बच्चे को देखकर बचाने के लिए दूसरा बच्चा कूद गया। 

पानी ज्यादा होने के चलते डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। ये दोनों बच्चे  मनीमाजरा चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ के इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि प्रशान द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही उनके नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन उसमें दोनों बच्चों की जान चली गई। एनडीआरएफ टीम के इंचार्ज बलजीत सिंह ने बरसाती नाले से दोनों बच्चों को निकाला तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी। बताया गया को दोनों बच्चों की उम्र 16 और 17 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चों के शव को पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल भेजा। गौरतलब है कि पंचकूला पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न नदियों नालों के नजदीक 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है, लेकिन सकेतड़ी के इस बरसाती नाले को इस धारा में शामिल ही नहीं किया गया था।