बहन की शादी से चार दिन पहले दो भाइयों ने की खुदकुशी, मां ने बताई बेटों की सुसाइड करने की चौंकाने वाली वजह
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

बहन की शादी से चार दिन पहले दो भाइयों ने की खुदकुशी, मां ने बताई बेटों की सुसाइड करने की चौंकाने वाली वजह

Gorakhpur Suicide News

Gorakhpur Suicide News

Gorakhpur Suicide News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बहन की शादी के 3 दिन पहले ही दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले को लेकर दोनों मृतक बेटों की मां ने सुसाइड करने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. वहीं पुलिस अब इस मामले में नए सिरे से जांच में जुट गई है. दरअसल, जिले के गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी गांव में रहने वाले दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुड़ गई थी.

छोटे भाई के फांसी लगाने से आहत होकर बड़े भाई ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी थी. दो भाइयों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया था. छोटा भाई सत्यम एक युवती से प्रेम करता था, और दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी भी कर ली थी. बताया जा रहा है कि लड़की के घर वालों ने सत्यम को काफी डांटा था जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया था.

वहीं मृतक की मां का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बेटों ने खुदकुशी की है. पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मृतक की मां कलावती ने कहा कि छोटे बेटे सत्यम की पास के गांव की ही एक लड़की से बातचीत होती थी. पांच माह पूर्व दोनों ने किसी मंदिर में शादी रचा ली थी, जिसके बाद से सत्यम गोरखपुर में रहकर कामकाज कर रहा था.

पहले छोटे भाई ने फिर बड़े भाई ने किया सुसाइड

इधर 15 मई को उसकी बहन की शादी थी, जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थीं. मां ने बताया कि सत्यम 6 मई को अपने गांव बहन की शादी की तैयारी को देखने आया था और उसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर गोरखपुर चला गया. मां का आरोप है कि लड़की के परिजन 11 मई को उसके घर आए और गाली देते हुए मारपीट कर उसका मोबाइल छीन ले गए. मृतक की मां का आरोप है कि लड़की के चचेरे भाई रवि ने कहा कि तुम्हारा लड़का मेरे चाचा की लड़की को लेकर भाग गया है. उससे बात कराओ वरना तुम्हारी दोनों लड़कियों को उठा ले जाएंगे.

मां का आरोप है कि धमकी देने के बाद लड़की के परिवार के लोग उसे उसके लड़के सत्यम के रूम पर ले गए और वहां पहुंच कर उन लोगों ने सत्यम को मारा पीटा और अपनी लड़की को अपने साथ लेकर चले गए. वापस गांव आते समय उन लोगों ने मुझे और मेरे बेटे को प्रताड़ित किया और कहा कि तुम्हारी बिटिया को उठा ले जाएंगे. जिससे प्रताड़ित होकर पहले मेरे छोटे बेटे ने आत्महत्या कर ली है. उसके कुछ देर बाद मेरे बड़े बेटे ने उसी कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली.

बहन ने दी दोनों को मुखाग्नि

पीड़िता कलावती ने कहा कि उसके पति राम गोविंद चेन्नई में काम करते हैं. शादी की तैयारी को लेकर वह लगातार बातचीत कर रहे थे. शादी के एक दिन पहले वह घर आने वाले थे. इस घटना के बाद से बिटिया की शादी की डेट टल गई है. शादी के घर में मातम का माहौल छा गया है. देर रात गोला पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के बाद मुक्तिधाम लाया गया, जहां बड़ी बहन सुनीता ने ही दोनों भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर फोर्स लगा रखी थी.

वही इस मामले में थाना अध्यक्ष गोला अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.