जेल में सजा काट रहे दो मुल्जिम बने समधी, बेटे-बेटी का तय हुआ रिश्ता, फिर ऐसे हुए 7 फेरे
BREAKING

जेल में सजा काट रहे दो मुल्जिम बने समधी, बेटे-बेटी का तय हुआ रिश्ता, फिर ऐसे हुए 7 फेरे

Unique Wedding

Unique Wedding

कौशांबी: Unique Wedding: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जेल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया. दरअसल, जेल में सजा काट रहे 2 मुल्जिम आपस में रिश्तेदारबन(kinship with each other) गए. दोनों ने जेल में रहते हुए अपने बेटे-बेटी की शादी न सिर्फ तय की बल्कि उसे अमली जामा पहनते हुए वह विवाह की रस्में(wedding rituals) भी निभाईं. शासन ने उन्हें पैरोल पर भेज कर इस अनोखे रिश्ते की सभी रस्मे पूरी करने की इजाजत दी.

सुमित सिंह यादव पुत्र धारा सिंह व धारा सिंह पुत्र अज्ञात निवासी कटहुला थाना पिपरी में कई साल पहले हुए एक हत्या कांड(murder case) में मुल्जिम बने. जिसमें अदालत ने पिता पुत्र को 10 साल की सजा सुनाई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल में सजा काटने के लिए बंद कर दिया. जेल में ही धारा सिंह की मुलाकात अतरसुइया थाना सराय अकिल निवासी अर्जुन सिंह पुत्र रामदेव यादव से हुई.

जेल में हुई दोस्ती बदली रिश्तेदारी में / friendship in jail changed into kinship

अर्जुन सिंह भी गांव में हुई एक हत्या के मामले में अदालत से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. हत्या के दोनों मुल्जिमों के बीच जेल में एक साथ बैठना उठाना दोस्ती में तब्दील हो गया. धीरे-धीरे दोनों उम्र के आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहे थे. बच्चे के शादी विवाह की चिंता से ग्रसित धारा सिंह व अर्जुन सिंह ने जेल में ही अपने बच्चों का आपस में रिश्ता तय कर लिया.

धारा सिंह का बेटा सुमित सिंह भी जेल में सजा काट रहा था. जिसकी सजा का समय पूरा हो गया था. वह जल्द ही जेल से रिहा हो गया. लिहाजा अर्जुन सिंह को वह अपनी बेटी के लिए योग्य वर लगा.

अर्जुन सिंह और धारा सिंह को पुलिस लेकर पहुंची घर / Police reached home with Arjun Singh and Dhara Singh

धीरे-धीरे जेल की दोस्ती अर्जुन व धारा सिंह के परिवार से रिश्ते में बदल गई. बुधवार (22 फरवरी) को जेल से अर्जुन व धारा सिंह को बेटे-बेटी के विवाह के रस्मे निभाने के लिए पैरोल पर छोड़ा गया. बुधवार की शाम धारा सिंह का बेटा सुमित अर्जुन सिंह के घर उनकी बेटी से विवाह करने बारात लेकर पहुंचा. विवाह की रस्मे निभाने के लिए पुलिस अर्जुन सिंह एवं धारा सिंह को लेकर घर पहुंची. दोनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

प्रभारी जेलर भूपेश सिंह ने बताया कि शासन से स्वीकृत पैरोल आदेश के क्रम में मुल्जिमान को छोड़ा गया है. अर्जुन सिंह को 25 दिन की पैरोल की गई है जबकि धारा सिंह को 4 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया है. विवाह की रस्मे निभाने के क्रम में पैरोल स्वीकृत हुआ है.

यह पढ़ें:

यूपी में क़त्ल की खौफनाक वारदात ,बॉडी की हालत देख डॉक्टरों के उड़े होश !

यूपी के बदायूं में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां; 3 की मौत

यूपी में शासन ने किया 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तत्काल कार्यभार ग्रहण करन के आदेश