सुलतानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू की मुश्किलें बढ़ीं, अब पड़ोसी ने दर्ज करायी एफआइआर

सुलतानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू की मुश्किलें बढ़ीं, अब पड़ोसी ने दर्ज करायी एफआइआर

सुलतानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू की मुश्किलें बढ़ीं

सुलतानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू की मुश्किलें बढ़ीं, अब पड़ोसी ने दर्ज करायी एफआइ

सुलतानपुर: इसौली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ 'सोनू' की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ रविवार को धनपतगंज थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया.

धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग निवासी बैजनाथ निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. बैजनाथ का आरोप है कि पट्टीदार फूलचंद निषाद के घर का पानी उसके घर से बह रहा है. इसे बंद करने के लिए उसने फूलचंद से कहा भी, लेकिन उसने सुना नहीं. बैजनाथ ने बताया कि मेरे घर पर चंद्रभद्र सिंह सोनू, रोशन सिंह और पप्पू सिंह आए और उन्होंने उसे गालियां दी. साथ ही घर गिरवा देने औ र जान से मारने की धमकी दी.

धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने बताया कि पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है. घर गिराने और जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है.

इसके पहले 23 मई को पूर्व विधायक के चचेरे भाई सूर्यभद्र सिंह पुत्र रणभद्र सिंह, मणिभद्र सिंह पुत्र जयभद्र सिंह और भूभद्र सिंह पुत्र भौभद्र सिंह निवासी मायंग थाना धनपतगंज की ओर से केस दर्ज कराया था. इसमें सभी की ओर से आरोप लगाया गया था कि पूर्व विधायक दबंग और आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं. सभी का चंद्रभद्र सिंह से पैतृक पुरानी आबादी और मकान का बंटवारा हो चुका है.

बावजूद इसके 19 मई को जमीन पर उन्होंने जबरन कब्जा कर लिया, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोका था. आरोप है, पूर्व विधायक शिकायतकर्ता और पूरे गांव के आने-जाने वाली हजारों वर्ष पुरानी सड़क पर दीवार बनाकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं. मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.