पौधारोपण से बदलेगी थार की तस्वीर और तकदीर:- बोहरा

पौधारोपण से बदलेगी थार की तस्वीर और तकदीर:- बोहरा

World Environment Day 2023

World Environment Day 2023

जल, जंगल और जमीन खतरे में, मानव बेखबर :- बोहरा

एक घर एक पौधा अभियान का हुआ आगाज, महावीर वाटिका व सांसियों का तला में लगाएं पौधे

अनुदान पर पौधारोपण योजना के तहत् होगा शत् प्रतिशत सुरक्षित पौधारोपण

बाड़मेर । 05.06.2023 । World Environment Day 2023: थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने को लेकर सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक घर एक पौधा अभियान का पौधारोपण के साथ आगाज हुआ । जिस कड़ी में सोमवार को अभियान के माध्यम से अभियान संयोजक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में महावीर वाटिका एवं सांसियों का तला में पौधारोपण किया गया और पौधे के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।  

टीम के सदस्य हरीश बोथरा ने बताया कि सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम महावीर वाटिका में अलग-अलग किस्म के फूलों के पौधे रोपित किए गए । उसके बाद राजस्व गांव सांसियों का तला में हर घर पौधारोपण को लेकर ग्रामीणों विशेषकर महिलााओं को जागृत करते हुए पौधे लगाएं गए । इस बरसात सीजन में दो हजार से अधिक घरों के आगे अलग-अलग किस्म के पौधे लगाएं जायेंगें । पिछले पांच वर्षाें में अब तक दस हजार से अधिक पौधे लगाएं जायेंगें ।

एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि अभियान के माध्यम से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाकर थार नगरी बाड़मेर को हरियाळो बाड़मेर, ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने का सपना साकार करेंगें । अमन ने कहा कि अधिकतम पौधारोपण से ही हमारा आज और आने वाला कल सूरक्षित व बेहतर हो सकेगा । पौधारोपण से ही थार की तस्वीर व तकदीर बदलेगी । वहीं भैतिकता की चकाचौंध में हम प्रकृति के साथ वाली जीवन-शैली भूलते जा रहे है । ऐसे में जल, जंगल और जमीन पर खतरा बढ़ता जा रहा है । जबकि मानव इन सबसे बेखबर है । हमें संकल्प के साथ जागृत होने एवं अधिकतम पौधारोपण की जरूरत है ।

अनुदान पर पौधारोपण योजना के तहत् थार नगरी, बाड़मेर में एक पौधे के लिए जन-सहयोग से अनुदान प्रदान किया जायेगा । ताकि आमजन को पौधारोपण के प्रति जागृत व सजग किया जा सके । इससे शहरी क्षेत्र में पौधारोपण का अनुपात निःसंदेह बढ़ेगा ।

पौधारोपण के दौरान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, कपिल श्रीश्रीमाल, भोजराज सिंह, अशोक सिसोदिया, मदन सिसोदिया, श्रवण कुमार, वनफूल, रामूड़ी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया, रश्मि, दिव्या, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

यह पढ़ें:

Monsoon Arrive Delay In Kerala 2023: केरल में मानसून की एंट्री में हो सकती है देरी, बारिश को लेकर IMD का अलर्ट जारी

जिंदा है बेटी, पर परिवार कर रहा तेरहवीं; मौत के शोक पत्र भी छप गए और बंट गए, मामला हुआ वायरल, आखिर ऐसा क्यों? आप भी पढ़िए

शॉकिंग! यह क्या हुआ? प्लेटफॉर्म पर चल रही थी महिला, शख्स ने पीछे से उठाया और आ रही मेट्रो के सामने लगा दी छलांग, VIDEO दिल दहला रहा