BREAKING
कांग्रेस की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे : राज नागपाल सुगम रेल संचालन हेतु सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

घर में दबा था खजाना, साफ-सफाई  करते मिला नोटों से भरा बैग

bag-full-of-notes


नई दिल्ली। treasure was buried in the house:  अमेरिका के क्लीवलैंड ओहियो में रहने पति-पत्नी अपने घर में बने तहखाने का नवीनीकरण करा रहे थे। इस दौरान वह तहखाने की धूल की साफ-सफाई कर रहा था, उसने देखा कि तहखाने के शीर्ष के बीच लकड़ी के पैनल में से एक में कुछ छुपा हुआ है।

अभी तक  सभी का एक सपना होता है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो। सोचिए अगर ये सपना पल भर में पूरा हो जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा। आपको यह भले ही ख्याली पुलाव लग रहा हो.. लेकिन द्बह्य कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। कपल पल भर में मालामाल हो गया है।

जब अमेरिका के इस कपल को अचानक  हरे और भूरे रंग के दो सूटकेस मिले। शुरू में उसने सोचा कि सूटकेस में स्पोर्ट्स कार्ड या अन्य कुछ पुरानी चीजें होंगी। उसने बताया कि वह सूटकेस को बाहर निकाला और पत्नी को बुलाया. शख्स ने बताया कि उसे सूटकेस भारी नहीं लगा, जिसके चलते वह कुछ भी आंकलन नहीं लगा पा रहा था।

जब दोनों ने सूटकेस को खोला तो उन्हें उनकी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. सूटकेस में कागज में लिपटे तीन पैकेज थे। इसके साथ ही इसमें अखबार की एक पुरानी प्रति मिली जो कि 25 मार्च, 1951 की थी। पहला सूटकेस खोलने पर शख्स और उसकी पत्नी को कुल 23,000 डॉलर यानी 17,24,137 रुपये मिले।