BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

दर्दनाक हादसा: खेतों में जा गिरी जीप, प्राइवेट स्कूल के 6 विद्यार्थियों को आईं चोटें

acident500

मंडी। Traumatic accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कोटली  के साथ लगते कुम्हारड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेतों में लुढ़क गई। हादसे के समय जीप में निजी स्कूल के 15 विद्यार्थी सवार थे, जिनमें से छह को हल्की चोटें आई हैं।  मंडी और धर्मपुर हलके के बीच यह हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि छह बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।