Transparency will lead to development in rural areas

Haryana : ग्रामीण क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया जाएगा विकास कार्य : सुधा

MLA-Subhsh-Sudha-Kurukshetr

Transparency will lead to development in rural areas

Transparency will lead to development in rural areas : कुरुक्षेत्र। थानेसर विधायक सुभाष सुधा (MLA Subhash Sudha) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जाएंगे। इस हल्के में विकास कार्यों की अनुदान राशि में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस ब्लॉक के प्रत्येक गांव में सरपंचों और ब्लॉक समिति के सदस्यों के अनुसार विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस हल्के के ग्रामीण क्षेत्र के विकास की तस्वीर बदलने के लिए छोटी सरकार का अहम योगदान रहेगा। इस हल्के में सभी मिलकर विकास कार्यों आगे बढांएगे।

ब्लॉक समिति थानेसर की चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को शपथ दिलवाई

विधायक सुभाष सुधा (MLA Subhash Sudha) सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में ब्लॉक समिति थानेसर के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम सुरेंद्र पाल ने ब्लॉक समिति थानेसर की चेयरमैन रजनी देवी व वाइस चेयरमैन नेहा रानी को शपथ दिलवाई। इसके बाद नवनियुक्त चेयरमैन रजनी देवी व वाइस चेयरमैन नेहा रानी का विधायक सुभाष सुधा (MLA Subhash Sudha), जिला परिषद की अध्यक्षा कवंलजीत कौर, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी, एसडीएम सुरेंद्र पाल, डीडीपीओ प्रताप सिंह, बीडीपीओ विकास कुमार, भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, समाज सेवी राम मेहर शास्त्री, सुशील राणा, देवी दयाल शर्मा, सुरेश सैनी कुक्कू, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

ब्लॉक में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पर की गई महिलाओं की नियुक्ति

विधायक सुभाष सुधा (MLA Subhash Sudha) ने शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश के पानीपत जिला से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज किया था। इसी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पंचायतों के चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण निर्धारित किया गया। इस जिले में इस अभियान को जहन में रखते हुए ही थानेसर ब्लॉक में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद पर महिलाओं को ही नियुक्त किया गया है। इस प्रकार महिलाओं का पूरा मान-सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे तथा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से कभी फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांव में ईमानदाराी के साथ विकास कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सरपंचों को 2 लाख तक के टेंडर की अनुमति देने और उनका भुगतान करने की पूरी पॉवर रहेगी।


शहर की तर्ज होंगे गांवों में विकास कार्य

जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर ने कहा कि ब्लॉक समिति, सरपंच, पंच तथा जिला परिषद के सदस्य सहित सभी ग्रामीण मिलकर विकास कार्यों को पूरा करवाने का काम करेंगे। इस जिले में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी चौधरी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में महिलाओं को पूरा मान-सम्मान मिलने का काम किया गया है। इस जिले में जिला परिषद की चेयरमैन और ब्लॉक समिति की चेयरमैन भी महिला है, इसलिए गांव के विकास की कमान महिलाओं के हाथ में सौंपी गई है। भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में छोटी सरकार में महिलाओं को विशेष तवज्जो दिया गया है। इस जिले के साथ-साथ थानेसर हल्के में महिला प्रत्याशी जीतकर आगे आई है और इनकों चेयरमैन बनाने का काम भी किया गया है। अब समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाकर सरकार की अंत्योदय योजना के मायनों को सार्थक करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक समिति के सभी सदस्य, गणमान्य लोग और अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें ..

बेटी का मां पर हमला; चाकू से गर्दन काटी, हरियाणा में नाराजगी ने लड़की को क्रूर बना दिया

ये भी पढ़ें ..

हरियाणा में 2 भीषण हादसे; 4 की मौत, कई घायल, कहीं ट्रक ने कार को कुचला तो कहीं लोडर के उड़े परखच्चे