TRAI will be closed 10 digit mobile numbers in the next 5 days know the reason
BREAKING
चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; 100% मिलान की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज, उम्मीदवारों को दिया ये विकल्प

ध्यान दीजिए! अगले 5 दिनों में बंद होंगे ये मोबाइल नंबर, देखे कहीं इसमें आपका नंबर भी तो नहीं है शामिल 

TRAI will be closed 10 digit mobile numbers in the next 5 days know the reason

TRAI will be closed 10 digit mobile numbers in the next 5 days know the reason

TRAI’s New Order: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी यानी की (TRAI) ने नया आदेश दिया है, ताकि टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर लगाम लगाई जा सके। मोबाइल फोन यूजर्स को परेशान करने वाले प्रमोशनल मैसेज भेजने के खिलाफ ट्राई सख्त हो गया है। ट्राई ने साफ कर दिया है कि टेलिकॉम कंपनियों को प्रमोशन के मकसद से भेजे गए 10 डिजिट के Unregistered मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आपको बतादें कि सामान्य कॉल और प्रमोशनल कॉल में अंतर करने के लिए टेलीमार्केटिंग कंपनियों को एक विशेष नंबर जारी किया जाता है। ताकि यूजर्स सामान्य कॉल और प्रमोशनल कॉल के बीच अंतर की पहचान कर सकें। हालांकि, कई टेलीकॉम कंपनियां नियमों के खिलाफ जाकर सामान्य 10 अंकों के नंबर से प्रमोशनल मैसेज या कॉल करती हैं, जो नियमों के खिलाफ है।

10 अंक के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं होगा 
Trai
ने यूजर्स को परेशान करने वाले प्रमोशनल मैसेज भेजने के खिलाफ सख्ती दिखाई है। ट्राई ने एक रिपोर्ट में बताया है कि प्रचार के लिए 10 अंक के मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। दरअसल नार्मल कॉल और प्रमोशनल कॉल के लिए अगल-अलग तरह के नंबर जारी किए जाते हैं। ऐसा इसलिए जिससे नॉर्मल और प्रमोशनल कॉल को पहचाना जा सके। हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ टेलीकॉम कंपनियों नियमों के खिलाफ 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से प्रमोशन मैसेज और कॉल कर रही हैं। ट्राई के नए आदेश के मुताबिक सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 5 दिनों में नियमों का लागू करना होगा। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, तो 5 दिनों के अंदर प्रमोशन कॉलिंग करने वाले 10 डिजिट नंबर को बंद कर दिया जाएगा।

TRAI's new order! These 10 digit mobile numbers will be closed in the next  30 days, know the reason details - Business League

क्या नहीं करना चाहिए 
अगर आप भी अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल प्रमोशन मैसेज या कॉलिंग के लिए करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। नहीं तो आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर 5 दिनों के अंदर ब्लॉक कर दिया जाएगा। टेलीमार्केटिंग कंपनियों में काम करने वाले यूजर्स को पर्सनल मोबाइल नंबर के बजाय कंपनी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से प्रमोशनल कॉलिंग करनी चाहिए।