वाहन की टक्कर से खेरेश्वर हाईवे किनारे पलटा ट्रैक्टर, दो युवकों की मौत
Aligarh Road Accident
लोधा (अलीगढ़)। Aligarh Road Accident: दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव ताजपुर रसूलपुर के पास गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसके नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बागपत व दूसरा बदायूं का है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को स्वजन ले गए।
बदायूं के बिसौली क्षेत्र के गांव आगपुर निवासी सर्वेंद्र व बागपत के बड़ौत क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी सूरज निजी कंपनी में सड़क किनारे फाइबर पाइप लाइन डालने का काम करते थे। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दोनों युवक ट्रैक्टर लेकर गभाना से खेरेश्वर की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर में पीछे पानी का टैंकर लगा था। गांव ताजपुर रसूलपुर के पास हादसा हो गया। दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। चर्चा है कि किसी वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, मगर पुलिस ने पुष्टि नहीं की।
इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। दोनों युवक निजी टेलीकाम कंपनी में काम करते थे। कंपनी के अधिकारी का नंबर मिला है। लेकिन, फोन बंद है। स्वजन ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। न तहरीर दी है। तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह पढ़ें:
आवाज आने पर खोली बोरी तो निकला बच्चा, बाप-बेटे ने किया था 2 बच्चों का अपहरण, देर हो जाती तो...
वीडियो कॉल पर पति कराता अश्लील हरकतें...ससुर-जेठ ने भी किया रेप, महिला की दर्द भरी आपबीती
यूपी: 'तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई...' गाने पर महिला सिपाही ने बनाई REEL, एसपी ने किया सस्पेंड
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                