TPO Lakhwinder Attri got Retired

DIPR पंजाब के टी.पी.ओ लखविंदर अत्तरी हुए सेवानिवृत्त 

Lkahwinder Attri got Retired

36 साल तक निभाई सेवा 

चंडीगढ़, 30 नवंबर: DIPR Punjab's TPO Lakhwinder Attri got Retired
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग (Department of Information and Punlic Relations), पंजाब (Punjab) द्वारा टेलीप्रिंटर ऑपरेटर (TPO) लखविन्दर अत्तरी (Lakhwinder Attri) को उनकी सेवानिवृत्ति (Retirement) के अवसर पर गरिमापूर्ण विदाई देते हुए सम्मानित किया गया। उन्होंने विभाग में तकरीबन 36 साल सेवाएँ निभाईं।


विभाग ने किया विशेष रूप से सम्मानित
पंजाब सिविल सचिवालय (Punjab Civil Secretariat) में आयोजित समारोह के दौरान, विभाग के एडीशनल डायरेक्टर (Additional Director) श्री ओपिन्दर सिंह लाम्बा (Opinder Singh Lamba), ज्वाइंट डायरेक्टर (Joint Director) श्री रणदीप सिंह आहलूवालिया (Randeep Singh Ahluwalia), पी.आर.ओ (PRO) श्री नवदीप सिंह गिल (Navdeep Singh Gill) ने संबोधित करते हुए लखविंदर अत्तरी (Lakhwinder Attri) द्वारा निभाई गई शानदार सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि अत्तरी द्वारा की गई सख़्त मेहनत, समर्पण और लगन हमेशा उनके साथियों को पूरे जोश के साथ अपनी जि़म्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगी और उनके द्वारा निभाई गईं बेमिसाल सेवाओं को विभाग सदा याद रखेगा।  
वक्ताओं ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद, वह अपनी सामाजिक जि़म्मेदारी को प्रभावशाली ढंग से निभाने के अलावा अपने परिवार के साथ और अधिक समय बिता सकेंगे। इस अवसर पर लखविंदर अत्तरी को विभाग के अधिकारियों द्वारा यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर लखविंदर अत्तरी के पारिवारिक सदस्यों के अलावा ज्वाइंट डायरेक्टर (Joint Director)  श्री हरजीत सिंह ग्रेवाल (Harjeet Singh Grewal), डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) श्री इशविन्दर सिंह गरेवाल (Ishwinder Singh Grewal), डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) श्रीमती शिखा नेहरा (Shikha Nehra), आई.पी.आर.ओज (IPROs), ए.पी.आर.ओज (APROs) और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।