Tomato inflation on the other hand, Jairam Saini became a Miillionaire by Selling Tomatoes.

टमाटर की महंगाई वहीं दूसरी तरफ जयराम सैनी टमाटर बेचकर बने करोड़पति

Tomato inflation on the other hand, Jairam Saini became a Miillionaire by Selling Tomatoes.

Tomato inflation on the other hand, Jairam Saini became a Miillionaire by Selling Tomatoes.

मंडी:टमाटर के बढ़ते दाम किसानों को मालामाल कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से टमाटर उगाने वाले किसानों की बढ़ती कमाई के उदाहरण सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला हिमाचल में भी सामने आया है। मंडी (Mandi) जिले की बल्हघाटी के ढाबण गांव निवासी 67 वर्षीय किसान जयराम सैनी ने अपनी जिंदगी में पहली बार टमाटर को इतने अधिक दामों पर बेचा है। टमाटर का डेढ़ किलो बीज से उपजी फसल से वे अभी तक 8300 से ज्यादा क्रेट बेच चुके हैं। इसके बदले उन्हें 1 करोड़ 10 लाख की आय प्राप्त हो चुकी है। अभी टमाटर के 500 क्रेट और बेचने के लिए तैयार हैं। जयराम की कुछ फसल खराब हो गई, वरना वे 12 हजार क्रेट टमाटर बेच चुके होते।

पिछले साल हुई थी आधी कमाई

जयराम ने कहा कि सरकारी व निजी नौकरी के पीछे भागने के बजाय युवाओं को खेती करनी चाहिए। जब समूचे देश में टमाटर का संकट पैदा हो गया, उस वक्त हिमाचल के किसानों का ही टमाटर देशभर में बिका। जयराम टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों का भी उत्पादन करते हैं। रोचक बात ये है कि गत वर्ष उन्हें 10 हजार क्रेट बेचकर जहां 55 लाख रुपए की आमदनी हुई थी, वहीं इस बार 8300 क्रेट ने करोड़पति बना दिया है। जयराम करीब 60 बीघा भूमि में टमाटर की खेती करते हैं। छोटा बेटा मनीष सैनी भी पिता का हाथ बंटाता है। परिवार ने कहा कि वे अच्छी गुणवत्ता ही टमाटर उगाते हैं।

खरीदेंगे नया ट्रैक्टर

जयराम सैनी का कहना है कि अब वे अपने पुराने ट्रैक्टर को बेचकर नया खरीदेंगे। वे खेत के उपकरणों को भी बदलना चाहते हैं। जो पैसे बचेंगे, उससे बच्चों की पढ़ाई पूरी करवानी है। जयराम के बड़े बेटे सतीश ने कहा कि फसल को सीधा दिल्ली की आजादपुर मंडी ही भेजा जा रहा है। यहां आढ़ती से करीब 15-20 साल पुराने संबंध हैं। जयराम को उर्वरकों व कीटनाशकों की अच्छी समझ है और तभी उनकी फसल कीटों से सुरक्षित है।