आज खास योग में घर-घर मनाई गई रामनवमी, सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर किया कन्या पूजन
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

आज खास योग में घर-घर मनाई गई रामनवमी, सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर किया कन्या पूजन

Chaitra Navratri Kanya Pujan

Chaitra Navratri Kanya Pujan

देहरादून: Chaitra Navratri Kanya Pujan: नौ दिनों तक व्रत रखने के बाद श्रद्धालु नवमी के दिन विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं. चैत्र नवरात्रि के पर्व नवमी के दिन के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इसलिए प्रदेश में लोग कन्या पूजन कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सपरिवार पूजा-अर्चना की. सीएम धामी ने पत्नी संग नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन किया.

सीएम ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना: गौर हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामना दी. साथ ही प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. आज सुबह से ही प्रदेश में नवमी के दिन कन्या पूजन चल रहा है.नवमी के दिन के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है.

मां दुर्गा की प्रतीक कन्याएं: इसलिए श्रद्धालुओं द्वारा घरों और मंदिरों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक मानी जाने वाली कन्याओं का पूजन किया जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्याओं के पैर धोकर, माथे पर चंदन और रोली लगाकर उनकी पूजा की. जिसके बाद कन्याओं को खीर-पूड़ी का भोग लगाया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया.

कन्या पूजन को लेकर पौराणिक मान्यता: पौराणिक मान्यता है कि कि चैत्र नवरात्रि नौवां दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप के लिए समर्पित है. नवमी के दिन कन्याओं की पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और श्रद्धालुओं की हर मुराद को पूर्ण करती हैं. साथ ही नवमी के दिन कन्या पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.