महापौर पद पर 25 व पार्षद पद 1566 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, नामांकन का आज आखिरी दिन

महापौर पद पर 25 व पार्षद पद 1566 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, नामांकन का आज आखिरी दिन

UP Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023

प्रयागराज। UP Nikay Chunav 2023: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट(collectorate) से लेकर तहसीलों तक भारी गहमागहमी होने की उम्मीद है। अंतिम दिन एक हजार से ज्यादा नामांकन पत्र जमा हो सकते हैं। महापौर पद के लिए अब तक कुल 88, पार्षद के लिए 1907, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 149 तथा सदस्य पद के लिए 701 नामांकन फार्म(enrollment form) बिके हैं। अब तक महापौर पद के लिए पांच, पार्षद को 429 नामांकन ही हो सके हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा पर्चे दाखिल होंगे। सोमवार को महापौर पद के लिए भाजपा, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। वहीं कई छोटे दलों तथा निर्दल उम्मीदवार भी पर्चा दाखिल करेंगे। पार्षद पद के लिए भी इन दलों से घोषित प्रत्याशी नामांकन करेंगे। कमोवेश, नगर पंचायतों में भी अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन के लिए घमासान होने की उम्मीद है। इसीलिए नामांकन कक्षों में अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।

आरओ-एआरओ के साथ अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। नामांकन कक्षों के गेट पर मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। बिना जांच के कोई भी व्यक्ति नामांकन कक्ष के अंदर नहीं जा सकेगा। दावेदार के साथ एक प्रस्तावक व दो सहयोगी ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। नामांकन कक्ष में वीडियोग्राफी के दौरान पर्चा भरवाया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में दावेदार और उनके साथ के लोग पैदल ही प्रवेश करेंगे। वाहन लक्ष्मी टाकीज चौराहा तथा आनंद हास्पिटल चौराहे के आगे नहीं जा सकेंगे।

कल होगी नामांकन पत्रों की जांच (Nomination papers will be scrutinized tomorrow)

निकाय चुनाव में जो सोमवार तक नामांकन करेंगे, उनके नामांकन पत्र की जांच मंगलवार को की जाएगी। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की रिपोर्ट भी जारी कर दी जाएगी। नामांकन कक्षों के गेट पर वैध प्रत्याशियों की सूची चस्पा होगी। 20 अप्रैल को नाम वापसी, 21 अप्रैल को प्रतीक आवंटन होगा।

नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को काफी संख्या में पर्चा दाखिल होने की उम्मीद है। इसके दृष्टिगत नामांकन कक्षों तथा कलेक्ट्रेट व तहसील परिसरों में अतिरिक्त व्यवस्था की गई हैं।

संजय कुमार खत्री, जिला निर्वाचन अधिकारी (Sanjay Kumar Khatri, District Election Officer)

यह पढ़ें:

तांगेवाले का बेटा कैसे बना बाहुबली, गैंगवार से राजनीति तक अतीक अहमद की पूरी कहानी

अतीक की हत्या के बाद CM योगी के पुलिस को सख्त निर्देश, कहा- "ध्यान रहे.. आम जनता को ना हो कोई परेशानी"

यूपी की सबसे बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, यूपी में हाई अलर्ट और धारा 144 लागू