नियमों को ताक पर रखकर बेच रहे थे तंबाकू उत्पाद, सौ के कटे चालान
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

नियमों को ताक पर रखकर बेच रहे थे तंबाकू उत्पाद, सौ के कटे चालान

नियमों को ताक पर रखकर बेच रहे थे तंबाकू उत्पाद

नियमों को ताक पर रखकर बेच रहे थे तंबाकू उत्पाद, सौ के कटे चालान

सेहत विभाग ने की कार्रवाई, अठारह हजार रुपये जुर्माने के वसूले

मोहाली । सेहत विभाग की टीम ने वीरवार तक चली स्पेशल मुहिम में 200 दुकानों में छापेमारी की। साथ ही नियम तोड़ने वाले सौ लोगों के चालान कर 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने कहा कि नियम तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाए। यह कार्रवाई की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों को तंबाकू उत्पाद बेचने संबंधी जागरूक किया।

सेहत विभाग की नौ टीमों ने मोहाली शहर, डेराबस्सी, घंड़ुआ, बूथगढ़, कुराली, खरड़, लालड़ू, ढकौली और बनूड़ में लगातार दस दिनों से रेहड़ी फड़ी वालों की औचक जांच की गई। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले आठ लोगों के चालान किए गए। सिगरेट व अन्य तंबाकू पदार्थ रोकथाम कानून 2003 (कोटपा) के तहत टीम ने करियाना, कन्फेक्शनरी की दुकानों की विशेेष जांच की गई। जांच में सामने आया कि करियाना व कन्फेक्शनरी की दुकानों में तंबाकू पदार्थ बेचे जा रहे हैँ, यह नियमों के विपरीत है। कुछ जगह चेतावनी रहित आयातित सिरगेट, खुशबूदार तंबाकू पदार्थ व खुली सिगरेट बेची जा रही थी। कुछ दुकानों पर विदेश सिगरेट के पैकेट बरामद हुए हुए। इन पर कोई चेतावनी चिन्ह तक नहीं थे।